इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट ( Pyramid Technoplast) ने बाजार में अस्थिरता के बावजूद मंगलवार, 29 अगस्त को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की। NSE पर कंपनी के स्टॉक 166 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 12.65 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 187 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। वहीं, बीएसई पर 11.44 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 185 रुपये पर कारोबार करना शुरू किया।
जानें Pyramid Technoplast IPO के बारे में…
Pyramid Technoplast IPO सब्सक्रिप्शन
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ को 18 अगस्त से 22 अगस्त के दौरान जोरदार सब्सक्रिप्शन मिला था।
यह भी पढ़ें : Mono Pharmacare IPO: मोनो फार्माकेयर का आईपीओ खुला, जानिए प्राइस बैंड समेत अन्य मुख्य डिटेल्स
गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) की कैटेगरी को सबसे अधिक 32.24 गुना सब्सक्राइब किया गया, इसके बाद खुदरा हिस्से को 14.72 गुना सब्सक्राइब किया गया।योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers,QIB) के लिए आरक्षित कैटेगरी को लगभग 10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
कंपनी ने आईपीओ से 153.05 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 91.30 करोड़ रुपये मूल्य के 55 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 61.75 करोड़ रुपये तक के 37.20 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) शामिल था।
Pyramid Technoplast IPO प्राइस बैंड
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 151 रुपये से 166 रुपये प्रति शेयर था और न्यूनतम लॉट साइज 90 शेयर था।
यह भी पढ़ें : Upcoming IPO: अगले हफ्ते आ रहे ये 4 IPO, निवेश करने से पहले पढ़ें पूरी डिटेल्स
जानें Pyramid Technoplast के बारे में
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट (Pyramid Technoplast) एक इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी है। यह पॉलिमर बेस्ड मोल्डेड प्रोडक्ट्स बनाती है, जिनका इस्तेमाल केमिकल, एग्रोकेमिकल, स्पेशियालिटी केमिकल और फार्मा कंपनियों द्वारा किया जाता है।