facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Mono Pharmacare IPO: मोनो फार्माकेयर का आईपीओ खुला, जानिए प्राइस बैंड समेत अन्य मुख्य डिटेल्स

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइज बैंड 26 से 28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया। यह इश्यू एनएसई के एसएमई एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

Last Updated- August 28, 2023 | 12:03 PM IST
Nephrocare Health IPO Allotment

मोनो फार्माकेयर लिमिटेड का आईपीओ (Mono Pharmacare IPO) आज खुल गया है और यह 30 अगस्त 2023 तक बोली के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 26 से 28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया। यह इश्यू एनएसई के एसएमई एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

ग्रे मार्केट से क्या संकेत ?

इस बीच, पब्लिक इश्यू ने ग्रे मार्केट में भी अपनी शुरुआत कर दी है। बाजार पर नजर रखने वालों के अनुसार, मोनो फार्माकेयर लिमिटेड (Mono Pharmacare IPO) के शेयर आज ग्रे मार्केट में 5 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

बता दें कि कंपनी का आईपीओ आज खुल गया है और यह 30 अगस्त 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी का आईपीओ के जरिये 14.84 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।

कंपनी के आईपीओ के लिए बोली लगाने वाले लॉट में आवेदन कर सकेंगे और एक लॉट में कंपनी के 4000 शेयर शामिल होंगे।

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाए जाने वाली राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और निर्गम व्ययों के लिए करेगी।

कब आवंटित होंगे शेयर ?

शेयर आवंटन की संभावित तारीख 4 सितंबर 2023 है।

कहां लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर ?

बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। यह आईपीओ एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने के लिए प्रस्तावित है। वहीं, शेयर लिस्टिंग की संभावित तारीख 7 सितंबर 2023 है।

First Published - August 28, 2023 | 11:07 AM IST

संबंधित पोस्ट