facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

Gala Precision Engineering IPO: घंटे भर के भीतर पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब, आपको लेना चाहिए या नहीं, जानें एक्सपर्ट्स की राय

गाला प्रिसिजन डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स जैसे तकनीकी स्प्रिंग्स के सटीक कंपोनेंट्स मैन्यूफैक्चर करती है। कंपनी के पास इसी तरह के सामान बनाने का 30 साल से ज्यादा का अनुभव है।

Last Updated- September 02, 2024 | 12:43 PM IST
IPO

Gala Precision Engineering IPO: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ दांव लगाने के लिए आज यानी सोमवार को खुल गया है और यह अप्लाई करने के लिए बुधवार यानी चार सितम्बर तक खुला रहेगा।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्राइस बैंड 503 से 529 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है और फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

बीएसई (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 12:18 बजे तक 3.40 गुना सब्सक्राइब किया जा गया है। आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री में 22,23,830 शेयरों के मुकाबले 75,62,912 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी है।

अप्लाई करें या नहीं ? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Swastika Investmart Ltd ने दी SUBSCRIBE की रेटिंग

स्वस्तिक इन्वेस्टमेंट ने लॉन्ग टर्म और लिस्टिंग गेन के लिहाज से गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ को ‘SUBSCRIBE’ करने की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के आकलन के मुताबिक, कंपनी ने मजबूत और स्थिर रेवेन्यू ग्रोथ हासिल किया है।

हालांकि, प्रॉफिटेबिलिटी में मामूली उतार-चढ़ाव बना हुआ है लेकिन वित्तीय प्रदर्शन कुल मिलाकर अभी भी पॉजिटिव है। आईपीओ का वैल्यूएशन भी इंडस्ट्री के मानदंडों के अनुरूप है।

Master Capital Services: मीडियम/लॉन्ग टर्म के लिए कर सकते हैं सब्सक्राइब

मास्टर कैपिटल सर्विसिज लिमिटेड के अनुसार, कंपनी स्थिरता के लिए सटीक इंजीनियरिंग में अपनी मुख्य क्षमताओं को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। साथ ही कंपनी अपने उत्पाद की पेशकश को बढ़ाने और भविष्य के रुझानों का फायदा उठाने के लिए इन-हाउस डिजाइन और विकास क्षमताओं का लाभ उठाने की भी योजना बना रही है।

ऐसे में जो निवेशक मध्यम से लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखते हुए निवेश करना चाहते हैं, वे गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं।

क्या करती है कंपनी ?

बता दें कि गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स जैसे तकनीकी स्प्रिंग्स के सटीक कंपोनेंट्स मैन्यूफैक्चर करती है और कंपनी के पास इसी तरह के सामान बनाने का 30 साल से भी ज्यादा का अनुभव है।

कंपनी के पास 175 से अधिक वैश्विक ग्राहकों का ग्रुप है, जिसमें वेस्टास विंड टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एनरेकॉन जीएमबीएच, जीई इंडिया इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड, अल्ट्रा इंडस्ट्रियल मोशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जैसी रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां शामिल हैं।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ का GMP

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ का आज ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 240 रुपये चल रहा है। यह संकेत देता है कि गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के शेयर 769 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, जो आईपीओ प्राइस बैंड 529 रुपये के मुकाबले 45.37 प्रतिशत ज्यादा है।

First Published - September 2, 2024 | 12:42 PM IST

संबंधित पोस्ट