facebookmetapixel
Jaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझेंउत्तर प्रदेश में MSMEs और स्टार्टअप्स को चाहिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन और कौशल विकासRapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरेंSIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Gala Precision Engineering IPO: घंटे भर के भीतर पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब, आपको लेना चाहिए या नहीं, जानें एक्सपर्ट्स की राय

गाला प्रिसिजन डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स जैसे तकनीकी स्प्रिंग्स के सटीक कंपोनेंट्स मैन्यूफैक्चर करती है। कंपनी के पास इसी तरह के सामान बनाने का 30 साल से ज्यादा का अनुभव है।

Last Updated- September 02, 2024 | 12:43 PM IST
IPO

Gala Precision Engineering IPO: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ दांव लगाने के लिए आज यानी सोमवार को खुल गया है और यह अप्लाई करने के लिए बुधवार यानी चार सितम्बर तक खुला रहेगा।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्राइस बैंड 503 से 529 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है और फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

बीएसई (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 12:18 बजे तक 3.40 गुना सब्सक्राइब किया जा गया है। आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री में 22,23,830 शेयरों के मुकाबले 75,62,912 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी है।

अप्लाई करें या नहीं ? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Swastika Investmart Ltd ने दी SUBSCRIBE की रेटिंग

स्वस्तिक इन्वेस्टमेंट ने लॉन्ग टर्म और लिस्टिंग गेन के लिहाज से गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ को ‘SUBSCRIBE’ करने की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के आकलन के मुताबिक, कंपनी ने मजबूत और स्थिर रेवेन्यू ग्रोथ हासिल किया है।

हालांकि, प्रॉफिटेबिलिटी में मामूली उतार-चढ़ाव बना हुआ है लेकिन वित्तीय प्रदर्शन कुल मिलाकर अभी भी पॉजिटिव है। आईपीओ का वैल्यूएशन भी इंडस्ट्री के मानदंडों के अनुरूप है।

Master Capital Services: मीडियम/लॉन्ग टर्म के लिए कर सकते हैं सब्सक्राइब

मास्टर कैपिटल सर्विसिज लिमिटेड के अनुसार, कंपनी स्थिरता के लिए सटीक इंजीनियरिंग में अपनी मुख्य क्षमताओं को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। साथ ही कंपनी अपने उत्पाद की पेशकश को बढ़ाने और भविष्य के रुझानों का फायदा उठाने के लिए इन-हाउस डिजाइन और विकास क्षमताओं का लाभ उठाने की भी योजना बना रही है।

ऐसे में जो निवेशक मध्यम से लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखते हुए निवेश करना चाहते हैं, वे गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं।

क्या करती है कंपनी ?

बता दें कि गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स जैसे तकनीकी स्प्रिंग्स के सटीक कंपोनेंट्स मैन्यूफैक्चर करती है और कंपनी के पास इसी तरह के सामान बनाने का 30 साल से भी ज्यादा का अनुभव है।

कंपनी के पास 175 से अधिक वैश्विक ग्राहकों का ग्रुप है, जिसमें वेस्टास विंड टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एनरेकॉन जीएमबीएच, जीई इंडिया इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड, अल्ट्रा इंडस्ट्रियल मोशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जैसी रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां शामिल हैं।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ का GMP

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ का आज ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 240 रुपये चल रहा है। यह संकेत देता है कि गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के शेयर 769 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, जो आईपीओ प्राइस बैंड 529 रुपये के मुकाबले 45.37 प्रतिशत ज्यादा है।

First Published - September 2, 2024 | 12:42 PM IST

संबंधित पोस्ट