facebookmetapixel
फैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगी

Energy Mission IPO Listing: शेयर बाजार में आईपीओ की धांसू एंट्री, निवेशकों को मिला 165% का लिस्टिंग गेन

Energy Mission IPO Listing: इश्यू का प्राइस बैंड 131 रुपेय से 138 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। एनर्जी मिशन मशीनरी का आईपीओ लॉट साइज 1,000 शेयर था।

Last Updated- May 16, 2024 | 11:16 AM IST
NSE Tick Size
Representative Image

Energy Mission IPO Listing: एनर्जी मिशन मशीनरी इंडिया (Energy Mission Machineries India) के शेयरों ने आज यानी गुरुवार को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार शुरुाआत की। कंपनी के इश्यू 366 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को 165 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। आईपीओ लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही शेयर में और उछाल देखने को मिला और यह 384.30 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए। अब आईपीओ निवेशक 178.48 फीसदी प्रॉफिट में हैं।

Energy Mission Machineries India का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

कंपनी के आईपीओ को ओवरऑल 320 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 161.92 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 605.19 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 289.36 गुना भरा था।

यह भी पढ़ें: TBO Tek IPO Listing: टीबीओ टेक के निवेशकों की बल्ले-बल्ले! कंपनी के शेयर 55% उछाल के साथ हुए लिस्ट

कब खुला था आईपीओ?

Energy Mission Machineries India का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 मई को खुला और 13 मई को बंद हुआ।

कितना है प्राइस बैंड?

इश्यू का प्राइस बैंड 131 रुपेय से 138 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। एनर्जी मिशन मशीनरी का आईपीओ लॉट साइज 1,000 शेयर था।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों से कंपनी गुजरात के अहमदाबाद के साणंद में मौजूदा मैनुफैक्चरिंग यूनिट में सिविल कंस्ट्रक्शन, नए प्लांट और मशीनरी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में करेगी।

यह भी पढ़ें: Novelis ने आईपीओ के लिए जमा कराया रजिस्ट्रेशन स्टेटमेंट, जानें कब तक आएगा इश्यू

जानें कंपनी के बारे में-

2011 में बनी एनर्जी-मिशन मशीनरीज इंडस्ट्रियल मेटल फैब्रिकेशन के लिए कंपनी अलग तरह के मेटल फॉर्मिंग मशीन डिजाइन बनाती है।

कंपनी के धातु बनाने वाले उपकरणों में प्रेस ब्रेक, कैंची, प्लेट रोलिंग मशीन, आयरन वर्कर्स, हाइड्रोलिक प्रेस, और बसबार झुकने, काटने और पंचिंग मशीनें शामिल हैं।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, कंपनी के सूचीबद्ध समकक्षों में मैकपावर सीएनसी मशीन्स लिमिटेड (पी/ई 89.06) और ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड (पी/ई 779.56) शामिल हैं।

31 मार्च 2022 से 31 मार्च 2023 तक कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 135% बढ़ा, जबकि बिक्री 27.31% बढ़ी।

First Published - May 16, 2024 | 11:16 AM IST

संबंधित पोस्ट