आईपीओ

Dr Agarwal’s Health Care IPO की बाजार में सपाट एंट्री, मार्केट में तेजी के बावजूद निवेशकों को नहीं हुआ फायदा

डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर के शेयर बीएसई पर 396.90 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इसके अलॉटमेंट प्राइस 402 रुपये के मुकाबले 5.10 रुपये या 1.27% कम है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 04, 2025 | 10:35 AM IST

Dr Agarwal’s Health Care IPO Listing: डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर आईपीओ (Dr Agarwal’s Health Care IPO) की शेयर बाजार में सपाट एंट्री हुई। कंपनी के शेयर मंगलवार (4 फरवरी) को शेयर बाजार में इश्यू प्राइस 402 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले लगभग बराबर समान लेवल पर ही लिस्ट हुए। डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर के शेयर बीएसई पर 396.90 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इसके अलॉटमेंट प्राइस 402 रुपये के मुकाबले 5.10 रुपये या 1.27% कम है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 402 रुपये पर इश्यू प्राइस के समान सपाट लिस्ट हुए।

ग्रे मार्केट में कैसा मिल रहा था रिस्पांस?

डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर की आईपीओ लिस्टिंग काफी हद तक ग्रे मार्केट की उम्मीदों के अनुरूप रही। बाजार के जानकारों के अनुसार, मार्केट में लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर 398 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले 4 रुपये प्रति शेयर या 1 प्रतिशत कम है।

कैसा था डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर आईपीओ को कुलमिलाकर 1.55 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के डेटा के अनुसार, पब्लिक इश्यू को 5,35,26,172 शेयरों की पेशकश के बदले 8,32,18,380 शेयरों की बोलियां मिली। आईपीओ के QIBs हिस्से को सबसे ज्यादा 4.64 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसके बाद RIIs सेगमेंट को 0.41 गुना और NIIs को 0.40 गुना बुक किया गया।

डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर आईपीओ डिटेल्स

डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर का आईपीओ अप्लाई करने के लिए 29 जनवरी को खुला और 31 जनवरी को सब्सक्राइब करने के लिए बंद हो गया था। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹382 से ₹402 प्रति शेयर के बीच तय किया था। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का आईपीओ साइज 3027.26 करोड़ रुपये है। यह बुक बिल्ट इश्यू दो हिस्सों में बंटा हुआ है। इसमें 75 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसकी कुल कीमत 300 करोड़ रुपये है।

क्या करती है डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड ?

2010 में स्थापित डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड आंखों की देखभाल से जुड़ी कई सेवाएं प्रदान करता है। इसमें मोतियाबिंद और रिफ्रेक्टिव सर्जरी, परामर्श, निदान, बिना सर्जरी वाले इलाज, और चश्मे, कॉन्टैक्ट लेंस, एसेसरीज़ और आई केयर से जुड़े दवाओं की बिक्री शामिल है।

First Published : February 4, 2025 | 10:14 AM IST