आईपीओ

दिसंबर बना IPO का हॉट महीना, 11 कंपनियों की एंट्री

सोमवार को करीब आधा दर्जन कंपनियों ने अपनी लिस्टिंग योजनाओं की घोषणा की। इसके साथ ही कुल संख्या 11 तक पहुंच गई है।

Published by
सुन्दर सेतुरामन   
Last Updated- December 16, 2024 | 9:39 PM IST

दिसंबर इस साल आईपीओ के लिए सबसे व्यस्त महीना साबित हो रहा है। सोमवार को करीब आधा दर्जन कंपनियों ने अपनी लिस्टिंग योजनाओं की घोषणा की। इसके साथ ही कुल संख्या 11 तक पहुंच गई है। निवेश बैंकरों को यह साल समाप्त होने से पहले दो-तीन और आईपीओ आने की उम्मीद है। प्राइम डेटाबेस के अनुसार, 2024 में एक महीने में पेश किए गए निर्गमों की अधिकतम संख्या सितंबर में 12 थी। हालांकि, सबसे ज्यादा रकम अक्टूबर में जुटाई गई थी, जब छह कंपनियों ने कुल मिलाकर 38,689 करोड़ रुपये जुटाए थे।

आईपीओ की कीमत और तारीखों की घोषणा करने वाली नई कंपनियां हैं – वेंटिव हॉस्पिटैलिटी (इश्यू साइज 1,600 करोड़ रुपये), डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स (840 करोड़ रुपये), ट्रांसरेल लाइटिंग (839 करोड़ रुपये), सनातन टेक्सटाइल्स (550 करोड़ रुपये), कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स (500 करोड़ रुपये) और ममता मशीनरी (179 करोड़ रुपये)। इनमें से कई आईपीओ मंगलवार को खुल रहे हैं। 

उद्योग जगत के लोगों का कहना है कि पिछले महीने बाजार में आई शानदार तेजी ने कंपनियों को अपनी सूचीबद्धता योजनाएं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। इसके अलावा कई आईपीओ एक साथ लाए जा रहे हैं, क्योंकि वर्ष के अंत में अवकाश के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की सीमित भागीदारी की चिंता के कारण कंपनियां आमतौर पर दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आईपीओ लाने से परहेज करती हैं।

First Published : December 16, 2024 | 9:39 PM IST