Brigade Hotel Ventures IPO: होटल सीरीज चलाने वाली कंपनी ब्रिगेड होटल वेंचर्स का आईपीओ आज यानी गुरुवार (24 जुलाई) से सब्सक्राइब करने के लिए ओपन हो गया। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के जरिए 759.60 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। आईपीओ के तहत 8.44 करोड़ इक्विटी शेयरों का पूरी तरह से नया इश्यू शामिल है। आईपीओ 24 जुलाई को खुलकर सोमवार (28 जुलाई) को बंद होगा। ब्रिगेड होटल वेंचर्स ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये रखा है।
आईपीओ अप्लाई करने के लिए खुलने से कंपनी ने 23 जुलाई को एंकर निवेशकों से पहले ही 324.72 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एंकर बुक में एसबीआई म्यूचुअल फंड (MF), 360 वन एमएफ, एक्सिस एमएफ, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, बंधन एमएफ, एडलवाइस एमएफ और नुवामा एमएफ सहित कई निवेशकों ने हिस्सा लिया।
ब्रिगेड होटल वेंचर्स का आईपीओ (Brigade Hotel Ventures IPO) 85-90 प्रति शेयर के प्राइस बैंड और 166 शेयरों के लॉट साइज़ पर उपलब्ध है। इस तरह, निवेशक मिनिमम 166 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं।
रिटेल निवेशक को ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ के एक लॉट या 166 शेयरों के लिए बोली लगाने के लिए 14,940 रुपये का निवेश करना होगा। हालांकि, कोई रिटेल निवेशक 1,94,220 रुपये के निवेश के साथ ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ के अधिकतम 13 लॉट या 2,158 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है।
यह भी पढ़ें: बाजार में लौटी तेजी तो इन 3 तगड़े स्टॉक्स में बना कमाई का मौका! ब्रोकरेज ने दिए ₹134 से लेकर ₹2,210 तक के टारगेट
गुरुवार को अपने पब्लिक इश्यू के खुलने से पहले ब्रिगेड होटल वेंचर्स के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर चल रहे थे। अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों ने बताया कि ब्रिगेड होटल वेंचर्स के शेयर 98 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह 90 रुपये के अपर प्राइस बैंड की तुलना में 8 रुपये या 8.89 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को दर्शाता है।
ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ के लिए बोली लगाने की अवधि सोमवार, 28 जुलाई तक चलेगी। ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ शेयरों के अलॉटमेंट को मंगलवार (29 जुलाई) को फाइनल रूप दिया सकता है। वहीं, शेयर बुधवार (30 जुलाई) को सफल निवेशकों के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। ब्रिगेड होटल वेंचर्स के शेयर गुरुवार (31 जुलाई) को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।
डिटेल्स | जानकारी |
---|---|
प्राइस बैंड (₹) | ₹85-₹90 |
इश्यू का आकार (फ्रेश इश्यू) | ₹759.60 करोड़ (अपर प्राइस बैंड पर) |
लॉट साइज | 166 शेयर |
इश्यू खुलने की तिथि | 24 जुलाई 2025 |
इश्यू बंद होने की तिथि | 28 जुलाई 2025 |
लीड मैनेजर | जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड |
रजिस्ट्रार | केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड |
संभावित लिस्टिंग तिथि | 31 जुलाई 2025 |
लिस्टिंग पर | बीएसई, एनएसई |
केनरा बैंक सिक्योरिटीज – लॉन्ग टर्म के लिए कर सकते है अप्लाई
केनरा बैंक सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने ब्रिगेड होटल वेंचर्स के आईपीओ को लॉन्ग टर्म के नजरिए से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की हाई ऑक्यूपेंसी, ग्लोबल होटल चेन के साथ रणनीतिक साझेदारी, मजबूत ब्रांड वैल्यू और प्रीमियम लोकेशन पर फोकस इसके लॉन्ग टर्म भविष्य को मजबूत बनाते हैं।
ब्रोकरेज के अनुसार, आईपीओ का वैल्यूएशन काफी ऊंचा है। वित्त वर्ष 2024-25 के अनुसार इसका पी/ई रेशियो 125x और पी/बी रेशियो 32.26x है। यह इंडस्ट्री एवरेज 92.53x और 4.95x से काफी अधिक है।
एनालिस्ट्स का कहना है कि यह सब्सक्राइब रेटिंग सिर्फ उन्हीं निवेशकों के लिए है जो अच्छे से जानकार हैं और लॉन्ग टर्म का नजरिया रखते हैं। कंपनी का आक्रामक विस्तार, बेहतर होती फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और हाई-ग्रोथ हॉस्पिटैलिटी कॉरिडोर्स में इसकी मौजूदगी इसे रणनीतिक बढ़त देती है।
ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड भारत के प्रमुख शहरों, खासकर दक्षिण भारत में होटलों की मालिक और डेवलपर कंपनी है। यह कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड (बीईएल) की सब्सिडायरी कंपनी है। बीईएल भारत की प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है।
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले तीन वित्त वर्षों में कंपनी का कुल आय/नेट प्रॉफिट इस प्रकार रहा है;
वित्त वर्ष 2022-23 में ₹356.41 करोड़ / ₹(3.09) करोड़ का घाटा।
वित्त वर्ष 2023-24 में ₹404.85 करोड़ / ₹31.13 करोड़ का मुनाफा।
वित्त वर्ष 2024-25 में ₹470.68 करोड़ / ₹23.66 करोड़ का मुनाफा।
कंपनी का एवरेज रिटर्न ऑन नेट वर्थ (RoNW) 30.11% है। वित्त वर्ष 2024-25 और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का EV/EBITDA क्रमशः 4.17X और 4.56X है।