facebookmetapixel
कई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?

Bharti Hexacom IPO: शुक्रवार को शेयर बाजार में एंट्री करेगा आईपीओ, चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस

एक्सचेंज पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, इसके शेयर का निर्गम मूल्य 570 रुपये रखा गया था। यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का यह पहला पब्लिक इश्यू है।

Last Updated- April 11, 2024 | 4:16 PM IST
IGI IPO
Representative Image

Bharti Hexacom IPO: भारती समूह की कंपनी भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) का शेयर कल यानी शुक्रवार (12 अप्रैल) को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। कंपनी का आईपीओ पिछले सप्ताह सफलतापूर्वक पूरा हुआ था।

भारती हेक्साकॉम का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 30 गुना भरकर बंद हुआ।

BSE ने दी ये जानकारी

बीएसई (BSE) की तरफ से बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक, 12 अप्रैल को भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को लिस्ट किया जाएगा और प्रतिभूतियों के ‘बी’ समूह की सूची में एक्सचेंज पर लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा।’’

यह भी पढ़ें: Ramdevbaba Solvent IPO: अगले हफ्ते खुलने जा रहा है आईपीओ, निवेश करने से पहले जान लें जुरूरी बातें

ईद के मौके पर आज बाजार बंद

‘ईद-उल-फितर’ के मौके पर गुरुवार को शेयर बाजार बंद हैं। एक्सचेंज पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, इसके शेयर का निर्गम मूल्य 570 रुपये रखा गया था। यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का यह पहला पब्लिक इश्यू है।

Bharti Hexacom IPO: सब्सक्रिप्शन स्टेटस

4,275 करोड़ के आईपीओ को लगभग 30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बुक बिल्ड इश्यू के रिटेल हिस्से को 2.83 गुना, एनआईआई (NII) हिस्से को 10.52 गुना और क्यूआईबी (QIB) सेगमेंट को 48.57 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कब खुला था आईपीओ?

Bharti Hexacom का आईपीओ 3 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 2 अप्रैल को रही खुल गया था।

यह भी पढ़ें:  Creative Graphics Solutions IPO की बाजार में धमाकेदार एंट्री, 106% के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए शेयर

क्या तय हुआ प्राइस बैंड?

कंपनी ने अपने ₹4,275 करोड़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 542-570 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

क्या करती है कंपनी?

भारती हेक्साकॉम राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है। भारती समूह की इकाई भारती इन्फ्राटेल (अब इंडस टावर्स) का आईपीओ वर्ष 2012 में आया था।

कंपनी के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है।

यह ग्राहकों की संख्या के मामले में टॉप ग्लोबल मोबाइल ऑपरेटरों में से एक है और वित्त वर्ष 2023 तक कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग रेवेन्यू के मामले में भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है।

First Published - April 11, 2024 | 4:16 PM IST

संबंधित पोस्ट