facebookmetapixel
पुरानी EV की कीमत को लेकर चिंता होगी कम, कंपनियां ला रही बायबैक गारंटीऑटो PLI योजना का बढ़ेगा दायरा, FY27 से 8 और कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहनLPG Price Hike: नए साल की शुरुआत में महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगादिल्ली की EV पॉलिसी 2.0 पर मंथन तेज, सायम और 5 कंपनियों के साथ मसौदे पर चर्चा करेगी सरकारबड़ी उधारी से 2026 में भी बॉन्ड यील्ड पर दबाव, रुपये को सीमित सहाराStocks to Watch: Jindal Poly से लेकर Vodafone और Adani Enterprises तक, नए साल पर इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शनStock Market Update: बाजार ने बढ़त के साथ की 2026 की शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; Vodafone 2% उछलाGold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगे

Ramdevbaba Solvent IPO: अगले हफ्ते खुलने जा रहा है आईपीओ, निवेश करने से पहले जान लें जुरूरी बातें

Ramdevbaba Solvent का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 अप्रैल को खुलेगा। निवेशक इसमें 18 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे।

Last Updated- April 10, 2024 | 2:32 PM IST
IGI IPO
Representative Image

Ramdevbaba Solvent IPO: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर। अगले हफ्ते Ramdevbaba Solvent अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड भी तय कर लिया है। जो निवशेक इसमें दांव लगाने चाहते हैं वो इससे जुड़ी जरूरी जानकारी देख सकते हैं-

कब खुलेगा आईपीओ?

Ramdevbaba Solvent का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 अप्रैल को खुलेगा। निवेशक इसमें 18 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे।

क्या है प्राइस बैंड?

रामदेवबाबा सॉल्वेंट ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹80 से ₹85 प्रति शेयर तय किया है। प्रत्येक का फेस वैल्यू ₹10 है।

यह भी पढ़ें: Bharti Hexacom IPO: दो दिन बाद लिस्ट होगा आईपीओ, जानें GMP से क्या मिल रहे हैं संकेत?

Ramdevbaba Solvent IPO: आईपीओ लॉट साइज

रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ का लॉट साइज 1,600 शेयर का है।

कौन है बुक रनिंग लीड मैनेजर?

कंपनी के इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड हैं। वहीं, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

Ramdevbaba Solvent IPO: जानें अलॉकेशन डिटेल्स

रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ के लिए इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट में क्यूआईबी एंकर (QIB Anchor) हिस्से के लिए 16,80,000 इक्विटी शेयर, नेट क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 11,20,000 इक्विटी शेयर, गैर-संस्थागत निवेशक (NII) के लिए 8,40,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के लिए 19,60,000 इक्विटी शेयर तक।

जानें आईपीओ के बारे में-

रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ की कीमत लगभग 50.27 करोड़ रुपये है। इसमें ₹10 के फेस वैल्यू के साथ 59,13,600 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। बिक्री के लिए कोई कंपोनेंट नहीं है।

क्या काम करती है कंपनी?

कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, कंपनी “चावल की भूसी का तेल” के निर्माण, वितरण, विपणन और बिक्री के व्यवसाय में है।

कंपनी एम्पायर स्पाइसेस एंड फूड्स लिमिटेड, मैरिको लिमिटेड और मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड सहित फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) फर्मों को चावल की भूसी के तेल का उत्पादन और वितरण करती है।

First Published - April 10, 2024 | 2:32 PM IST

संबंधित पोस्ट