facebookmetapixel
Groww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्त

Ramdevbaba Solvent IPO: अगले हफ्ते खुलने जा रहा है आईपीओ, निवेश करने से पहले जान लें जुरूरी बातें

Ramdevbaba Solvent का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 अप्रैल को खुलेगा। निवेशक इसमें 18 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे।

Last Updated- April 10, 2024 | 2:32 PM IST
IGI IPO
Representative Image

Ramdevbaba Solvent IPO: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर। अगले हफ्ते Ramdevbaba Solvent अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड भी तय कर लिया है। जो निवशेक इसमें दांव लगाने चाहते हैं वो इससे जुड़ी जरूरी जानकारी देख सकते हैं-

कब खुलेगा आईपीओ?

Ramdevbaba Solvent का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 अप्रैल को खुलेगा। निवेशक इसमें 18 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे।

क्या है प्राइस बैंड?

रामदेवबाबा सॉल्वेंट ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹80 से ₹85 प्रति शेयर तय किया है। प्रत्येक का फेस वैल्यू ₹10 है।

यह भी पढ़ें: Bharti Hexacom IPO: दो दिन बाद लिस्ट होगा आईपीओ, जानें GMP से क्या मिल रहे हैं संकेत?

Ramdevbaba Solvent IPO: आईपीओ लॉट साइज

रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ का लॉट साइज 1,600 शेयर का है।

कौन है बुक रनिंग लीड मैनेजर?

कंपनी के इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड हैं। वहीं, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

Ramdevbaba Solvent IPO: जानें अलॉकेशन डिटेल्स

रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ के लिए इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट में क्यूआईबी एंकर (QIB Anchor) हिस्से के लिए 16,80,000 इक्विटी शेयर, नेट क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 11,20,000 इक्विटी शेयर, गैर-संस्थागत निवेशक (NII) के लिए 8,40,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के लिए 19,60,000 इक्विटी शेयर तक।

जानें आईपीओ के बारे में-

रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ की कीमत लगभग 50.27 करोड़ रुपये है। इसमें ₹10 के फेस वैल्यू के साथ 59,13,600 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। बिक्री के लिए कोई कंपोनेंट नहीं है।

क्या काम करती है कंपनी?

कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, कंपनी “चावल की भूसी का तेल” के निर्माण, वितरण, विपणन और बिक्री के व्यवसाय में है।

कंपनी एम्पायर स्पाइसेस एंड फूड्स लिमिटेड, मैरिको लिमिटेड और मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड सहित फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) फर्मों को चावल की भूसी के तेल का उत्पादन और वितरण करती है।

First Published - April 10, 2024 | 2:32 PM IST

संबंधित पोस्ट