आईपीओ

Anthem Biosciences IPO listing: एंथम बायोसाइंसेज ने निवेशकों को किया मालामाल, हर लॉट पर मिला ₹4000 का मोटा मुनाफा

Anthem Biosciences IPO listing: एनएसई पर शेयर अपने पब्लिक इश्यू की तुलना में 153.05 रुपये या 26.85% के प्रीमियम के साथ 723.05 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 21, 2025 | 10:43 AM IST

Anthem Biosciences IPO listing, Anthem Biosciences share price: एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ के शेयर सोमवार (21 जुलाई) को शेयर बाजार में जोरदार एंट्री के साथ लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 723.10 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह 570 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के मुकाबले 153.10 रुपये या 26.86 प्रतिशत ज्यादा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एंथम बायोसाइंसेज के शेयर अपने पब्लिक इश्यू की तुलना में 153.05 रुपये या 26.85 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 723.05 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। इस तरह, रिटेल निवेशकों को हर एक लॉट पर 3979 रुपये का तागड़ा मुनाफा हुआ है।

हालांकि, एंथम बायोसाइंसेज का आईपीओ ग्रे मार्केट अनुमान से कम रहा। शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले एंथम बायोसाइंसेज के नॉन-लिस्टेड शेयर लगभग 749 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह 179 रुपये प्रति शेयर के ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) को दर्शाता है और 570 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से लगभग 31.40 प्रतिशत ज्यादा है।

Q1 Results Today: निवेशकों के लिए बड़ा दिन, आज 46 कंपनियों के आएंगे नतीजे; चेक करें पूरी लिस्ट

Anthem Biosciences IPO Subscription Status

एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ (Anthem Biosciences IPO) का प्राइस बैंड 540-570 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। एक लॉट में 26 शेयर रखे गए थे। इस तरह, कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए 3,395 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। एंथम बायोसाइंसेज के शेयर सोमवार (21 जुलाई) को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

पब्लिक इश्यू को कुल 2,81,45,24,128 शेयरों के लिए बोली मिली। यह ऑफर 4,40,70,682 शेयरों के लिए था। इस तरह, यह इश्यू 63.86 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। सबसे ज़्यादा भागीदारी क़्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की रही। उन्होंने अपने हिस्से के लिए 182.65 गुना बोली लगाई। इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 42.36 गुना सब्सक्राइब किया। रिटेल निवेशकों ने भी अच्छा रिस्पॉन्स दिया और उनका हिस्सा 5.64 गुना सब्सक्राइब हुआ।

First Published : July 21, 2025 | 10:32 AM IST