स्वास्थ्य

नई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरी

यह कदम केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा दवा उद्योग के हितधारकों से टिप्प​णियां मांगे जाने के बाद उठाया जा रहा है

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- November 21, 2025 | 10:33 PM IST

देश में अनुसंधान पर आधारित वै​श्विक दवा कंपनियों का प्रतिनि​धित्व करने वाला भारतीय औषधि उत्पादक संगठन (ओपीपीआई) ने नई दवाओं के लिए आवेदन करने वाली पहली कंपनी के नियामकीय आंकड़ों को सुरक्षित रखने के लिए बाजार अ​धिकार के बाद 10 साल की एक्सक्लूसिविटी अव​धि की मांग की है।

यह कदम केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा दवा उद्योग के हितधारकों से टिप्प​णियां मांगे जाने के बाद उठाया जा रहा है। ये टिप्प​णियां उन नियमों के संबंध में थी, जिनके तहत पहले आवेदक को क्लीनिकल परीक्षण और बायोइक्विवेलेंस स्टडी (दवाओं की तुलना करने वाला अध्ययन) करना जरूरी होता है, जबकि बाद में आवेदन करने आवेदक इन परीक्षणों को छोड़ सकते हैं और किसी दवा को पेश करने के लिए मंजूरी पाने का आसान रास्ता अपना सकते हैं।

Also Read: युवाओं में तेजी से बढ़ता मधुमेह संकट, आधे भारतीयों में असामान्य शुगर स्तर चौंकाने वाला

देश की नियामकीय एजेंसी के नोट में कहा गया था कि क्लीनिकल परीक्षण और बायोइक्विवेलेंस अध्ययन के आंकड़ों के आधार पर देश में पहली बार नई दवा हासिल करने वाली पहली कंपनी और बायोइक्विवेलेंस अध्ययन के आंकड़ों के आधार पर उसी नई दवा के लिए मंजूरी पाने वाले बाद के आवेदकों के बीच बराबरी के अवसर नहीं हैं।

ओपीपीआई के महानिदेशक अनिल मताई ने कहा कि दवा क्षेत्र में निवेश के लिहाज से भारत पहले से बेहतर स्थिति में है। उद्योग के संगठन के वा​र्षिक सम्मेलन से इतर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कोई वै​श्विक कंपनी नया मॉलिक्यूल क्यों लॉन्च करेगी, अगर किसी दूसरे आवेदक से छोटा बायोइक्विवेलेंस या बायोअवेलेबिलिटी अध्ययन के लिए कहा जाता है और फिर उसे मूल सृजनकर्ता के विनियामकीय दस्तावेज का संदर्भ दे दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि भारत को दवा क्षेत्र में नए नवाचार के लिए निवेश बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि वह दुनिया के लिए केवल जेनेरिक आपूर्तिकर्ता नहीं बना रह सकता। उन्होंने कहा, ‘हम सरकार से इसी बात की पैरवी कर रहे हैं कि हमें ऐसी नीतियों और मार्गदर्शन की जरूरत है, जो नवाचार को बढ़ावा दें।’

First Published : November 21, 2025 | 10:23 PM IST