वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल | फाइल फोटो
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत और इजरायली स्टार्टअप साइबर सुरक्षा और चिकित्सकीय उपकरण जैसे क्षेत्रों में सहयोग कर नवाचार परिवेश को बढ़ावा दे सकते हैं। दोनों देशों के प्रस्तावित व्यापार समझौते का मुख्य केंद्र प्रौद्योगिकी और नवाचार सहयोग होगा।
उन्होंने कहा, ‘हम इजरायल के साथ सहयोग करके अपने स्टार्टअप को प्रोत्साहित कर सकते हैं। इसे हम भारत की विशाल अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और उच्च गुणवत्ता वाले नवाचार के स्तर तक प्रतिस्पर्धी मूल्यों पर ले जाने की आकांक्षा रखते हैं।’
मंत्री तेल अवीव में अपने इजरायल के अर्थव्यवस्था मामलों और उद्योग मंत्री नीर बरकत के साथ द्विपक्षीय व्यापार वार्ता करने आए हैं। गोयल 60 सदस्यों वाले व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
Also Read: अमेरिका में विदेशी छात्रों का नया रिकॉर्ड, पहली बार भारतीयों की हिस्सेदारी 30% पार
उन्होंने कहा, ‘हम इजरायल के साथ गहन सहयोग की ओर देख रहे हैं, जहां हर 1,000 लोगों पर एक स्टार्टअप है।’ इजरायल की कृषि संबंधी आवश्यकताएं व स्वास्थ्य और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में विकसित आधुनिक प्रौधोगिकी नवोन्मेषी हैं। दोनों देशों के प्रस्तावित व्यापार समझौते का एक मुख्य केंद्र प्रौद्योगिकी और शोध के क्षेत्र में सहयोग होगा।
उधर इजरायल के अर्थव्यवस्था एवं उद्योग मंत्री नीर बरकत ने बताया कि कई इजराइली कंपनियां भारत में अपनी अनुषंगी कंपनियां खोलने में रुचि रखती हैं, जो उनके लिए एशिया के प्रवेश द्वार का काम कर सकती हैं।
उन्होंने कहा, ‘लोग अब समझ रहे हैं कि (भारत में) बड़े अवसर मौजूद हैं क्योंकि भारत अब बीत चुके कल वाला भारत नहीं है।’ इजरायल के मंत्री ने कहा कि भारत चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अच्छी स्थिति में है।