Q1 Results Today, 21 July: ज़ोमैटो की मूल कंपनी इटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईडीबीआई बैंक, हैवेल्स इंडिया और ओबेरॉय रियल्टी सोमवार (21 जुलाई) को वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) की पहली तिमाही (Q1) के अपने नतीजे जारी करेंगी।
इसके अलावा क्रिसिल, यूको बैंक, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, डीसीएम श्रीराम, पराग मिल्क फूड्स, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स और धनलक्ष्मी बैंक भी उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो जून तिमाही की रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी।
आंध्र सीमेंट्स लिमिटेड
अजी ग्रीनपैक लिमिटेड
बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड
बिट्स लिमिटेड
चॉइस इंटरनेशनल लिमिटेड
सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया लिमिटेड
कंट्रोल प्रिंट लिमिटेड
क्रिसिल लिमिटेड
डीसीएम श्रीराम लिमिटेड
धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
डोडला डेयरी लिमिटेड
ईसार इंडिया लिमिटेड
इटर्नल लिमिटेड
गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
हैवेल्स इंडिया लिमिटेड
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड
जूलियन एग्रो इंफ्राटेक लिमिटेड
के एंड आर रेल इंजीनियरिंग लिमिटेड
लेटेंट व्यू एनालिटिक्स लिमिटेड
लॉर्ड्स क्लोरो अल्कली लिमिटेड
लिंक्स मशीनरी एंड कमर्शियल्स लिमिटेड
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड
मैगेलैनिक क्लाउड लिमिटेड
नेट्रिपल्स सॉफ्टवेयर लिमिटेड
ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड
पैसालो डिजिटल लिमिटेड
पैन इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
पर्पल फाइनेंस लिमिटेड
राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड
राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स लिमिटेड
सागर सीमेंट्स लिमिटेड
सवानी फाइनेंशियल्स लिमिटेड
श्रद्धा एआई टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
सर शादी लाल एंटरप्राइजेज लिमिटेड
एस एंड टी कॉर्पोरेशन लिमिटेड
सुपर सेल्स इंडिया लिमिटेड
टोक्यो प्लास्ट इंटरनेशनल लिमिटेड
यूको बैंक
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड
वी बी देसाई फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
वेंडेट (इंडिया) लिमिटेड
योगी लिमिटेड
एसवी ट्रेडिंग एंड एजेंसीज लिमिटेड
बिज़नेस स्टैंडर्ड की तरफ से ट्रैक की गई ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान है कि पहली तिमाही में इटरनल का मुनाफा सालाना आधार पर 79 प्रतिशत घटकर 52.85 करोड़ रह सकता है। जबकि पिछली तिमाही में यह 253 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही आधार पर मुनाफा मार्च तिमाही में 39 करोड़ से 35.51 प्रतिशत बढ़कर 1,000 करोड़ होने की उम्मीद है।