Alpex Solar IPO: सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता अल्पेक्स सोलर लिमिटेड (Alpex Solar) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 109-115 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 75 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।
कंपनी की ओर से दिए गए बयान के मुताबिक, Alpex Solar सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ 8 से 12 फरवरी तक खोलेगी। वहीं, एंकर (बड़े) निवेशक 7 फरवरी को बोली लगा पाएंगे।
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?
Alpex Solar के शेयरों का अलॉटमेंट 13 फरवरी को हो सकता है। चूंकि कंपनी ने एक लॉट में 1200 शेयर रखे हैं, इसलिए निवेशकों को 115 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कम से कम 1,38,000 रुपये का निवेश करना होगा।
यह भी पढ़ें : Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, पैसे लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें
कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?
कंपनी का आईपीओ NSE SME सेगमेंट का है। इसके शेयरों की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE में 15 फरवरी को हो सकती है। एंकर निवेशकों के लिए यह 7 फरवरी को ही ओपन हो जाएगा। इसके लिए टोटल इश्यू साइज 64.80 लाख है, यानी कंपनी IPO के जरिये 64.80 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।
यह भी पढ़ें : IPO और राइट्स इश्यू के लिए 1 फीसदी सिक्योरिटी डिपॉजिट हटाने पर विचार
जुटाए गए पैसों का क्या करेगी कंपनी?
Alpex Solar अपने आईपीओ से जुटाई गई राशि से अपनी सौर मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा को उन्नत तथा उसका विस्तार करने और अपनी क्षमता को 450 मेगावाट से 1.2 गीगावॉट तक बढ़ाने के लिए 19.55 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है।
इसके अलावा, 12.94 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उसके सौर मॉड्यूल के एल्यूमीनियम फ्रेम के लिए एक नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए किया जाएगा। बाकी 20.49 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और शेष कॉर्पोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा।