बाजार

Investors Wealth: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल से निवेशकों की चांदी, इतने लाख करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) 7,10,235.45 करोड़ रुपये बढ़कर 4,56,92,671.33 करोड़ रुपये (5.46 लाख करोड़ डॉलर) के ऑलटाइम हाई पर पर पहुंच गया।

Published by
अंशु   
Last Updated- July 26, 2024 | 7:51 PM IST

Investors Wealth: भारतीय शेयर बाजार में तेज उछाल के बाद शुक्रवार को निवेशकों की संपत्ति 7.10 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। लगातार पांच दिन तक लुढ़कने के बाद बाजार में एक बार फिर से तेजी लौटी। बेंचमार्क सेंसेक्स में 1,293 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी शुक्रवार को लगभग 2 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,292.92 अंक या 1.62 प्रतिशत उछलकर 81,332.72 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 1,387.38 अंक या 1.73 प्रतिशत बढ़कर 81,427.18 पर पहुंच गया।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 428.75 अंक या 1.76 प्रतिशत बढ़कर 24,834.85 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,410.90 और 24,861.15 के रेंज में कारोबार हुआ।

शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का MCap ऑलटाइम हाई पर पहुंचा

बाजार में शानदार तेजी के बावजूद भी बेंचमार्के इंडेक्स सेंसेक्स अपने ऑलटाइम हाई लेवल को पार नहीं कर सका। हालांकि निफ्टी 1.76 प्रतिशत बढ़कर 24,834.85 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। आशावादी रुझान की बदौलत, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) 7,10,235.45 करोड़ रुपये बढ़कर 4,56,92,671.33 करोड़ रुपये (5.46 लाख करोड़ डॉलर) के ऑलटाइम हाई पर पर पहुंच गया।

Also read: IndusInd Bank Q1FY25 results: 2 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट, एसेट क्वालिटी में आई गिरावट

विदेशी निवेशकों ने 2,605.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे ब्लू-चिप शेयरों में तेजी और निचले स्तरों पर भारी खरीदारी के दम पर भारतीय शेयर बाजार में तेजी लौटी। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे। उन्होंने 2,605.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अगले महीने के लिए वायदा एवं विकल्प कारोबार की शुरूआत के साथ घरेलू बाजार में जोरदार तेजी आई और बाजार केंद्रीय बजट को लेकर आई गिरावट से बाहर आ गया। बाजार में तेजी का कारण अमेरिका में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) आंकड़ा उम्मीद से बेहतर रहना है। यह वैश्विक मांग के लिहाज से अच्छा है।’’

नायर ने कहा कि निवेशक गिरावट पर खरीद की रणनीति अपना रहे हैं। इसके साथ ही कंपनियों के तिमाही परिणाम और शेयर केंद्रित रुख पर ध्यान है। धातु और प्रमुख आईटी कंपनियों एवं मझोली कंपनियों में लाभ देखा गया।

पिछले पांच दिनों में सेंसेक्स 1.60 प्रतिशत टूटा

पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को इंट्रा-डे ट्रेड में भारी गिरावट के बाद, बीएसई सेंसेक्स 109.08 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,039.80 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 7.40 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 24,406.10 पर बंद हुआ था।

पिछले पांच दिनों में, बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,303.66 अंक या 1.60 प्रतिशत टूट गया, जबकि निफ्टी 394.75 अंक या 1.59 प्रतिशत गिर गया।

First Published : July 26, 2024 | 7:51 PM IST