facebookmetapixel
अब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 25940 से नीचे; IT, FMCG, रीयल्टी ने बढ़ाया दबावStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPO

एक और बैंक का IPO लिस्टिंग को तैयार, निवेशकों की हो सकती है तगड़ी कमाई

इस IPO के लिए जरिए उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक करीब 500 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में हैं। खास बात है कि ये पूरा IPO फ्रेश इश्यू होगा।

Last Updated- July 09, 2023 | 11:10 AM IST
Mamata Machinery IPO

Upcoming IPO: देश के एक और स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO लिस्टिंग के लिए तैयार है। आने वाले हफ्ते में इसका IPO खुलने जा रहा है। इस बैंक का नाम Utkarsh Small Finance Bank. बैंक का IPO अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। प्राइस बैंड की बात करें तो बैंक ने इस IPO के लिए 23-25 रुपए प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड का न्यूनतम भाव बैंक के इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू के मुकाबले 2.3-2.5 गुना ज्यादा है।

आम निवेशकों के लिए कब खुलेगा IPO

आम निवेशकों के लिए ये IPO 12 जुलाई को खुलेगा और 14 जुलाई तक इसे सब्सक्राइब करने का मौका होगा। जबकि, बैंक 11 जुलाई को एंकर निवेशकों से बोली के जरिए फंड जुटाया जाएगा।

बैंक के कर्मचारियों को खास मौका

इस IPO के लिए जरिए उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक करीब 500 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में हैं। खास बात है कि ये पूरा IPO फ्रेश इश्यू होगा। बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए 1% हिस्सा रिजर्व रखने की बात कही है। यानी कि बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए कुल 5 करोड़ रुपए के 20 लाख शेयर रिजर्व कर दिए हैं।

Also read: NSDL: देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी लाएगी इश्यू, IPO लाने के लिए सेबी के पास दी अर्जी

कितने रुपयों का होगा निवेश?

निवेशकों के पास इस IPO में सबसे कम 600 शेयरों की बोली लगाने का मौका होगा। इसके बाद वो 600 शेयरों के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। यानी कि रिटेल निवेशक इस IPO में न्यूनतम 15,600 रुपए का निवेश कर सकते हैं। निवेशकों के पास 13 लॉट खरीदने का मौका होगा यानी कि 1.95 लाख रुपए के लॉट। बता दें ये भाव IPO के अपर प्राइस बैंड के आधार पर तय है। गौरतलब है कि निवेशक किसी भी IPO में 2 लाख रुपए से ज्यादा की बोली नहीं लगा सकते हैं।

Also read: जानिए क्या है Grey Market और कैसे होती है इसमें ट्रेडिंग?

बैंक के बारे में सारी जानकारी

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुख्य कार्यालय उत्तर प्रदेश के वाराणसी में है। बैंक की ग्रोथ पर नजर डालें तो साल 2019 और 2023 के बीच बैंक के लोन पोर्टफोलियो में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। इस कारोबारी साल की अवधि में लोन ग्रोथ के मामले में ये बैंक सभी स्मॉल फाइनेंस बैंकों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहा।

बैंक का ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो 6,000 करोड़ रुपए का है। अक्टूबर 2015 में ये बैंक खुला था। इसके बाद प्रोमोटर Utkash CoreInvest ने बैंक को अप्रैल 2016 में अपनी सब्सिडियरी के तौर पर स्थापित किया।

Also read: Stock Market Basics: शेयर मार्केट के कामकाज से लेकर इतिहास तक, जानें जरूरी बातें

शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला पांचवां स्मॉल फाइनेंस बैंक होगा

बैंक के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 830 बैंकिंग आउटलेट हैं, जिनमें 15 हजार से अधिक, 424 कर्मचारी काम करते हैं। बैंक के ग्राहकों की बात करें को इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के 40 लाख के करीब ग्राहक हैं। लिस्टिंग के बाद ये बैंक देश का पांचवां स्मॉल फाइनेंस बैंक होगा, जिसकी मौजूदगी शेयर बाजार में होगी। इसके पहले Ujjivan Small Finance Bank, AU Small Finance Bank, Equitas Small Finance Bank और Suryoday Small Finance Bank की लिस्टिंग हो चुकी है।

First Published - July 9, 2023 | 11:10 AM IST

संबंधित पोस्ट