बाजार

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की पूंजी 2.67 लाख करोड़ रुपये घटी

Published by
भाषा
Last Updated- March 10, 2023 | 12:51 PM IST

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से शुक्रवार को शेयर बाजारों में निवेशकों की संपत्ति 2.67 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1015 घंटे में 718.8 अंक या 1.20 प्रतिशत लुढककर 59,087.48 अंक पर आ गया।

इसी के साथ शेयर बाजारों में बड़े पैमाने पर नकारात्मकता के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 2,67,539.54 करोड़ रुपये घटकर 2,61,63,222.07 करोड़ रुपये पर आ गया। गुरुवार को बाजार मूल्यांकन 2,64,30,761.61 करोड़ रुपए रहा था।

First Published : March 10, 2023 | 12:51 PM IST