Stock Market: शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन की तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 12.80 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी। देश की वृहद आर्थिक बुनियाद को लेकर उम्मीद तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के नये सिरे से पूंजी प्रवाह के बीच बाजार में तेजी आई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 371.95 अंक यानी 0.52 प्रतिशत उछलकर अब तक के ऑलटाइम हाई 72,410.38 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 445.91 अंक तक चढ़ गया था।
Also read: Sachin Tendulkar की लगी लॉटरी! Azad Engineering के शेयरों ने दिया 26 करोड़ रुपये का तगड़ा मुनाफा
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में BSE सेंसेक्स 1,904.07 अंक यानी 2.70 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर बाजार में तेजी के साथ BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) पांच दिन में 12,80,559.2 करोड़ रुपये बढ़कर 3,63,00,558.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।