facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगी

Sachin Tendulkar की लगी लॉटरी! Azad Engineering के शेयरों ने दिया 26 करोड़ रुपये का तगड़ा मुनाफा

Sachin Tendulkar ने 6 मार्च 2023 को कंपनी में हिस्सेदारी लेकर हैदराबाद स्थित आज़ाद इंजीनियरिंग लिमिटेड में पांच करोड़ रुपये का निवेश किया था।

Last Updated- December 28, 2023 | 4:00 PM IST
Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar Net Worth: Azad Engineering का शेयर आज NSE पर 720 रुपये पर लिस्ट हो गया। लिस्टिंग प्राइस कंपनी के आईपीओ प्राइस बैंड की तुलना में 37 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी के प्रमुख निवेशकों में से एक और क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) को Azad Engineering के आईपीओ लिस्टिंग से तगड़ी कमाई हुई है। दरअसल सचिन तेंदुलकर ने नौ महीने पहले प्री-आईपीओ समय के दौरान ही कंपनी में निवेश कर दिया था।

तेंदुलकर के एक शेयर की औसत लागत लगभग 114.10 रुपये

आज़ाद इंजीनियरिंग आईपीओ के DRHP में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कंपनी में सचिन तेंदुलकर के एक शेयर की औसत लागत लगभग 114.10 रुपये है।

तेंदुलकर ने 6 मार्च 2023 को कंपनी में हिस्सेदारी के बदले हैदराबाद स्थित आज़ाद इंजीनियरिंग लिमिटेड में पांच करोड़ रुपये का निवेश किया था। स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने के बाद सचिन तेंदुलकर के शेयरों की एवरेज कीमत 114.10 प्रति इक्विटी शेयर आती है और उनके पास कंपनी में कुल 4,38,210 शेयर है।

आजाद इंजीनियरिंग के शेयर NSE पर आज 720 प्रति शेयर के लेवल पर लिस्ट

आजाद इंजीनियरिंग के शेयर NSE पर आज 720 प्रति शेयर के लेवल पर लिस्ट हुए। इसका मतलब है कि एनएसई पर आजाद इंजीनियरिंग के शेयर लिस्ट होने के साथ सचिन तेंदुलकर के स्टॉक अधिग्रहण का वेल्यू 114.10 रुपये से बढ़कर 720 प्रति शेयर हो गया।

आसान भाषा में समझाए थे तो सचिन तेंदुलकर का 5 करोड़ रुपये का निवेश आजाद इंजीनियरिंग के शेयर लिस्ट होने के साथ 31.55 करोड़ रुपये का हो गया।

आसान मैथ्स में बताये तो आजाद इंजीनियरिंग में सचिन तेंदुलकर के कुल 4,38,210 शेयर को 720 रुपये प्रति शेयर से मल्टीप्लाई करेंगे तो यह राशि 31.55 करोड़ रुपये बनती है।

BSE पर भी Azad Engineering के शेयर ने शानदार शुरुआत की और यह अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 35.50 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 710 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

बता दें कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 524 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी के इश्यू को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पांस मिला।

कितना सब्सक्राइब हुआ था Azad Engineering का IPO ?

Azad Engineering के IPO का ओवरऑल सब्सक्रिप्शन 83.04 गुना रहा। तीनों दिन का डेटा मिला दिया जाए तो IPO को ऑफर पर 1,01,22,705 शेयरों के मुकाबले 81,58,60,388 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

आईपीओ को रिटेल श्रेणी में 24.51 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) श्रेणी में 179.64 गुना सब्सक्रिप्शन जबकि Non-Institutional Investors’ (NII) हिस्से को 90.24 गुना बुक किया गया था।

क्या करती है आजाद इंजीनियरिंग ?

आजाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस और रक्षा, एनर्जी, तेल और गैस इंडस्ट्री में ग्लोबल ओरिजिनल एक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEMs) के लिए प्रोडक्ट्स तैयार करती है।

कंपनी के ग्राहकों में General Electric, Honeywell International Inc., Mitsubishi Heavy Industries, Siemens Energy, Eaton Aerospace और MAN Energy Solutions SE शामिल हैं।

एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आनंद राठी एडवाइजर्स इस ऑफर के मैनेजर्स हैं।

First Published - December 28, 2023 | 3:41 PM IST

संबंधित पोस्ट