facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Investment Outlook 2025: बाजार में गिरावट के बीच इन 3 सेक्टर्स में निवेश का मौका! 19.9% तक है ग्रोथ की उम्मीद

रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही बाजार में उथल-पुथल हो, लेकिन लार्ज कैप के शेयरों में निवेश का अच्छा मौका है।

Last Updated- January 18, 2025 | 2:22 PM IST
Investment

Investment Outlook 2025: अगर आप सोच रहे हैं कि 2025 में निवेश कहां करें तो Client Associates (CA) की रिपोर्ट आपके लिए बेहद खास साबित हो सकती है। भारत के प्रमुख मल्टी-फैमिली ऑफिस में से एक CA ने अपने इक्विटी मार्केट आउटलुक 2025 में बताया है कि भले ही इस साल का बाजार थोड़ा सावधानीपूर्ण रहेगा, लेकिन फिर भी मुनाफे की काफी संभावनाएं हैं।

मिड और स्मॉल कैप का जादू:

CA की रिपोर्ट के अनुसार, जब बाजार में स्थिरता रहती है तब भी BSE 500 ने 13.85% का सालाना रिटर्न दिया है। वहीं, मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स ने इसे भी पीछे छोड़ते हुए क्रमशः 14.06% और 17.40% का रिटर्न दिया है। यानी बाजार की हलचल के बावजूद अच्छे रिटर्न्स की उम्मीद बनी रहती है।

2025 का इक्विटी आउटलुक:

रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही व्यापक इक्विटी बाजार के लिए 2025 में थोड़ी सावधानी रखनी पड़ेगी, लेकिन बड़े कैप के शेयरों में अभी भी अच्छी कमाई की गुंजाइश है। CA के पास 1000 HNI और अल्ट्रा HNI की $6.1 बिलियन से ज्यादा की संपत्ति का प्रबंधन है और उनका मानना है कि 2025 में भारतीय शेयर बाजार में “सतर्क लेकिन आशावादी” माहौल रहेगा।

सावधानी भरा साल, लेकिन मुनाफे का मौका:

CA के को-फाउंडर रोहित सरीन ने बताया कि 2024 में जहां सेक्टोरल रैलियां देखने को मिलीं, वहीं 2025 में निवेशकों को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी। उन्होंने कहा, “2025 ऐसा साल होगा जहां सोच-समझकर आशावादी होना जरूरी होगा। हेल्थकेयर, आईटी और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टर लंबे समय में बढ़त देंगे।”

Also read: JioCoin: क्या सच में Reliance की क्रिप्टो दुनिया में होगी एंट्री? जानें क्या है जियोकॉइन, क्यों हो रही है इसकी चर्चा 

बड़े कैप में है दम:

रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही बाजार में उथल-पुथल हो, लेकिन बड़े कैप के शेयरों में निवेश का अच्छा मौका है। इनका PE रेशियो 22 है, जो ऐतिहासिक औसत 24.2 से कम है। वहीं मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स का PE रेशियो क्रमशः 34.1 और 30 है, जो उनके पांच साल के औसत से ज्यादा है।

सेक्टोरल फोकस: हेल्थकेयर, आईटी और फाइनेंशियल सर्विसेज:

CA की रिपोर्ट के अनुसार, हेल्थकेयर सेक्टर 2025 में 19.9% की ग्रोथ करेगा, आईटी सेक्टर 12.9% की ग्रोथ देखेगा और फाइनेंशियल सर्विसेज में भी प्राइवेट बैंक और NBFC की वजह से अच्छी परफॉर्मेंस रहेगी।

वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की मजबूती:

हालांकि वैश्विक चुनौतियां जैसे हाई ब्याज दरें और भू-राजनीतिक तनाव मौजूद हैं, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है। जहां वैश्विक आर्थिक वृद्धि 2024 में 3.2% से घटकर 2025 में 3.0% रहने की उम्मीद है, वहीं भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.5% रहने की संभावना है।

कमाई की ग्रोथ में सुस्ती, लेकिन उम्मीद बरकरार:

रिपोर्ट में FY25 के लिए भारतीय कंपनियों की कमाई में 8.0% की ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है, जो FY24 के 20.1% से कम है। लेकिन FY26 में यह ग्रोथ 11.7% तक पहुंच सकती है। यानी, निवेशकों के लिए लंबे समय में अच्छा मुनाफा कमाने की उम्मीद बनी हुई है।

First Published - January 18, 2025 | 2:22 PM IST

संबंधित पोस्ट