पिछले हफ्ते सेंसेक्स 636 अंकों के सीमित दायरे में कारोबार करता रहा है और हफ्ते के आखिर में कुल 465 अंकों की बढ़त लेकर 15,808 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है।
मंगलवार को आने वाले इन्फोसिस के नतीजों से बाजार का रुख तय होगा,चाहे वह ऊपर की तरफ हो या फिर नीचे की ओर। मोटे तौर पर बाजार अब भी 14670-17200 अंको के बीच ही रहने के आसार हैं।
इस हफ्ते सेंसेक्स को 16,050-16,125-16,200 के स्तरों पर रेसिस्टेंस मिल सकता है, जबकि नीचे में 15,560-15,490-15,415 के स्तरों पर इसे सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
पिछले हफ्ते निफ्टी 189 अंकों की रेंज में कारोबार करता रहा है। नीचे में ये 4629 के स्तरों तक गया जबकि ऊपर में इसने 4817 का स्तर छुआ और हफ्ते के आखिर में ये कुल 131 अंकों की बढ़त लेकर 4778 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का बोलिंगर बैंड भी 4505-4940 के बीच सीमित हो गया है। पिछले हफ्ते पॉजिटिव यह रहा कि निफ्टी शुक्रवार को अपने 20 दिन के मूविंग ऐवरेज से ऊपर बंद हुआ है।
निफ्टी का 20 दिन का मूविंग ऐवरेज 4722 का है और ये फिलहाल के सपोर्ट का काम भी कर सकता है।निफ्टी का 50 दिन का मूविंग ऐवरेज 4960 का है और 200 दिन का मूविंग ऐवरेज 5125 अंकों है। आने वाले दिनों में इन स्तरों पर बाजार को तगड़ा रेसिस्टेंस मिल सकता है।
निफ्टी 4630 के स्तर पर सपोर्ट लाइन बना सकता है और इस जगह पर मल्टी इंट्राडे के निचले स्तर बन सकते हैं। अगर बाजार इस हफ्ते गिरता है तो इसे 4660-4570 के बीच तगड़ा सपोर्ट मिल सकता है। इस हफ्ते इंडेक्स का सपोर्ट 4705-4685-4660 के स्तरों पर और 4850-4870-4895 के स्तरों पर रेसिस्टेंस मिल सकता है।