facebookmetapixel
थाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

महंगाई ने भी बनाया बाजार पर दबाव

Last Updated- December 05, 2022 | 5:26 PM IST

शेयर बाजार और उसके दिग्गज शेयरों के लिए सोमवार का दिन अच्छा नहीं रहा। बिकवाली के भारी दबाव में बैंकिंग और आईटी के शेयरों में खासी गिरावट आ गई। 


बैंकों की ब्याज दरों में कटौती की संभावना घटने से बैंकों के शेयरों में बिकवाली बढ़ गई. इसके अलावा रियालिटी, मेटल, पावर और तेल कंपनियों के शेयरों में भी दबाव बना रहा। सुबह से ही बाजार अंतरराष्ट्रीय बाजारों के दबाव में था। बढ़ती महंगाई का भी बाजार पर दबाव रहा। सेंसेक्स 144 अंक गिरकर खुला और शाम तक ये 727 अंक गिरकर 15,644 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 207 अंक गिरकर 4735 के स्तर पर बंद हुआ।


इस महीने इंडेक्स में 11 फीसदी यानी 1934 अंकों की कुल गिरावट रही जबकि इस कारोबारी साल को देखें तो सेंसेक्स कुल 19.7 फीसदी यानी 2572 अंक कमजोर पड़ा है।इंडेक्स शेयरों में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी 9 फीसदी गिरकर 2384 पर, एचडीएफसी बैंक 6 फीसदी गिरकर 1320 पर, आईसीआईसीआई बैंक 8 फीसदी गिरकर 770 पर और एसबीआई 5 फीसदी गिरकर 1599 रुपए पर बंद हुए।


इनके अलावा डीएलएफ 7  फीसदी गिरकर 647 पर, ओएनजीसी 6.7 फीसदी गिरकर 981 पर, टीसीएस 7 फीसदी गिरकर 811 पर, विप्रो और इंफोसिस 6-6 फीसदी गिरकर 425 और 1430 पर और सत्यम 3.5 फीसदी  गिरकर 395 रुपए  पर बंद हुए। रिलायंस एनर्जी और हिंडाल्को भी 6-6 फीसदी कमजोर होकर 1251 और 165 रुपए पर बंद हुए।


यही नहीं जयप्रकाश एसोसिएट्स 5.7 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 5.5 फीसदी, रिलायंस कम्यूनिकेशन और ग्रासिम 5-5 फीसदी, एलएंडटी 4 फीसदी और एनटीपीसी, रिलायंस, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील 3.5-3.5 फीसदी गिरकर बंद हुए।सबसे ज्यादा वॉल्यूम रिलायंस कैपिटल में 324 करोड़ का रहा इसके अलावा जीएसएस अमेरिका 289.20 करोड़, रिलायंस 257.60, ऑर्किड केमिकल्स 187.40 करोड़ और रिलायंस पेट्रोलियम में 1.02 करोड़ का कारोबार हुआ।


सेक्टर की बात करें तो आईटी 6 फीसदी, रियालिटी 4 फीसदी, बैंकेक्स 6 फीसदी, कैपिटल गुड्स 4 फीसदी, ऑटो 2 फीसदी, मेटल 5 फीसदी, एफएमसीजी 2 फीसदी, ऑयल ऐंड गैस 5 फीसदी और पावर इंडेक्स 4 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

First Published - March 31, 2008 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट