facebookmetapixel
‘हमें अमेरिकी बनने का कोई शौक नहीं’, ग्रीनलैंड के नेताओं ने ट्रंप की बात को ठुकराया, कहा: हम सिर्फ ‘ग्रीनलैंडर’Bonus Issue Alert: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्सDMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचाभारत पहुंचे US के नए राजदूत गोर,कहा: वापस आकर अच्छा लग रहा, दोनों देशों के सामने कमाल के मौकेCorporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ी

Stock Market Today: ईद के मौके पर आज शेयर बाजार बंद, अप्रैल में इन तारीखों पर भी नहीं होगी ट्रेडिंग

Stock Market Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) आज आंशिक रूप से खुला रहेगा। इसमें शाम के सत्र में यानी 5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक ट्रेडिंग होगी।

Last Updated- March 31, 2025 | 7:35 AM IST
Representative image

Stock Market Today, March 31: अगर आप आज शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने का सोच रहे हैं तो जरा रुक जाइए। ईद-उल-फितर के मौके पर सोमवार, 31 मार्च 2025 को NSE और BSE में कोई कारोबार नहीं होगा। आज स्टॉक्स, डेरिवेटिव्स और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग और सेटलमेंट पूरी तरह बंद रहेगा। तीन दिन के लंबे वीकेंड के बाद बाजार मंगलवार, 1 अप्रैल से दोबारा खुलेगा।

अप्रैल में इन तारीखों पर भी रहेगा अवकाश

  • 10 अप्रैल (गुरुवार) – महावीर जयंती
  • 14 अप्रैल (सोमवार) – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती
  • 18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे

2025 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट

  • महावीर जयंती – 10 अप्रैल, गुरुवार
  • आंबेडकर जयंती – 14 अप्रैल, सोमवार
  • गुड फ्राइडे – 18 अप्रैल, शुक्रवार
  • महाराष्ट्र दिवस – 1 मई, गुरुवार
  • स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त, शुक्रवार
  • गणेश चतुर्थी – 27 अगस्त, बुधवार
  • गांधी जयंती / दशहरा – 2 अक्टूबर, गुरुवार
  • दिवाली *लक्ष्मी पूजन – 21 अक्टूबर, मंगलवार
  • दिवाली बलिप्रतिप्रदा – 22 अक्टूबर, बुधवार
  • प्रकाश पर्व (गुरु नानक देव) – 5 नवंबर, बुधवार
  • क्रिसमस – 25 दिसंबर, गुरुवार

यह भी पढ़ें: Eid 2025 Holiday: बैंक से शेयर बाजार तक, जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद

बाजार का समय क्या रहता है?

भारतीय शेयर बाजार हर सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुला रहता है। इससे पहले सुबह 9:00 से 9:15 तक प्री-ओपनिंग सेशन होता है। शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है।

क्या आज कमोडिटी मार्केट खुलेगा?

हां, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) आज आंशिक रूप से खुला रहेगा। इसमें शाम के सत्र में यानी 5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक ट्रेडिंग होगी।

वित्त वर्ष 2024-25 के अंतिम कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों और अमेरिका में टैरिफ को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 के अंतिम ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ समयसीमा के नजदीक आने के चलते सतर्क रुख अपनाया।

बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत 77,690 के स्तर पर हुई थी, लेकिन दिनभर के कारोबार में इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एक समय यह 500 अंकों से ज्यादा टूटकर 77,185.62 तक चला गया था। आखिरकार सेंसेक्स 191.51 अंक यानी 0.25% की गिरावट के साथ 77,414.92 पर बंद हुआ।

इसी तरह, एनएसई निफ्टी50 ने दिन की शुरुआत 23,600.40 पर की थी। कारोबार के दौरान यह गिरकर 23,450.20 तक चला गया, लेकिन निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी करते हुए अंत में 72.60 अंक यानी 0.31% की गिरावट के साथ 23,519.35 पर बंद हुआ।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि विदेशी संकेतों में अनिश्चितता और वैश्विक व्यापार पर अमेरिका के रुख को लेकर निवेशक फिलहाल सतर्क हैं।

First Published - March 31, 2025 | 7:34 AM IST

संबंधित पोस्ट