Stock Market Today, March 31: अगर आप आज शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने का सोच रहे हैं तो जरा रुक जाइए। ईद-उल-फितर के मौके पर सोमवार, 31 मार्च 2025 को NSE और BSE में कोई कारोबार नहीं होगा। आज स्टॉक्स, डेरिवेटिव्स और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग और सेटलमेंट पूरी तरह बंद रहेगा। तीन दिन के लंबे वीकेंड के बाद बाजार मंगलवार, 1 अप्रैल से दोबारा खुलेगा।
अप्रैल में इन तारीखों पर भी रहेगा अवकाश
2025 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट
यह भी पढ़ें: Eid 2025 Holiday: बैंक से शेयर बाजार तक, जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद
बाजार का समय क्या रहता है?
भारतीय शेयर बाजार हर सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुला रहता है। इससे पहले सुबह 9:00 से 9:15 तक प्री-ओपनिंग सेशन होता है। शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है।
क्या आज कमोडिटी मार्केट खुलेगा?
हां, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) आज आंशिक रूप से खुला रहेगा। इसमें शाम के सत्र में यानी 5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक ट्रेडिंग होगी।
वित्त वर्ष 2024-25 के अंतिम कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों और अमेरिका में टैरिफ को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 के अंतिम ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ समयसीमा के नजदीक आने के चलते सतर्क रुख अपनाया।
बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत 77,690 के स्तर पर हुई थी, लेकिन दिनभर के कारोबार में इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एक समय यह 500 अंकों से ज्यादा टूटकर 77,185.62 तक चला गया था। आखिरकार सेंसेक्स 191.51 अंक यानी 0.25% की गिरावट के साथ 77,414.92 पर बंद हुआ।
इसी तरह, एनएसई निफ्टी50 ने दिन की शुरुआत 23,600.40 पर की थी। कारोबार के दौरान यह गिरकर 23,450.20 तक चला गया, लेकिन निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी करते हुए अंत में 72.60 अंक यानी 0.31% की गिरावट के साथ 23,519.35 पर बंद हुआ।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि विदेशी संकेतों में अनिश्चितता और वैश्विक व्यापार पर अमेरिका के रुख को लेकर निवेशक फिलहाल सतर्क हैं।