facebookmetapixel
Sugar Production: महाराष्ट्र की ‘मीठी’ बढ़त से चीनी उत्पादन में उछाल, देश में 22% ग्रोथGCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार

Closing Bell: टैरिफ को लेकर निवेशक सतर्क, सेंसेक्स 192 अंक टूटा; निफ्टी ने 5% बढ़त के साथ FY25 को कहा अलविदा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ समयसीमा नजदीक आने के साथ निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

Last Updated- March 28, 2025 | 3:50 PM IST
Share market updates today
Stock Market Today

Stock Market Closing Bell, March 28: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच बेंचमार्क भारतीय इक्विटी इंडेक्स शुक्रवार (28 मार्च) को चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 25) के अंतिम ट्रेडिंग सेशन में नेगेटिव दायरे में बंद हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ समयसीमा नजदीक आने के साथ निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 77,690 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 500 से ज्यादा अंक गिरकर 77,185.62 तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 191.51 अंक या 0.25% गिरकर 77,414.92 पर बंद हुआ।

50 शेयरों वाला एनएसई (NSE) का निफ्टी50 (Nifty-50) 23,600.40 पर ओपन हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 23,450.20 तक गिर गया था। अंत में निचले स्तर से कुछ रिकवरी करते हुए निफ्टी 72.60 या 0.31% की गिरावट के साथ 23,519.35 पर क्लोज हुआ।

FY25 में 5% बढ़े सेंसेक्स और निफ्टी

इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी-50 ने वित्त वर्ष 2024-25 का समापन लगभग 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ किया। दूसरी ओर, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान क्रमशः 5.4 प्रतिशत और 7.48 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

2 अप्रैल से पहले आईटी स्टॉक्स में गिरावट

फाइनेंशियल सर्विज, एफएमसीजी, निजी बैंकों और चुनिंदा हेल्थ केयर को छोड़कर एनएसई पर अन्य सभी इंडेक्स नीचे बंद हुए। विशेष रूप से निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.76 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। इसे विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने नीचे खींचा।

ग्लोबल मार्केट्स से मिले-जुले संकेत

दुनियाभर के शेयर बाजारों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिला है। एशियाई बाजारों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ चेतावनियों को लेकर निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है।

  • ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स 0.36 फीसदी चढ़ा।
  • जापान के निक्केई और टॉपिक्स दोनों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।
  • साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.31 फीसदी टूटा।

अमेरिकी बाजार लाल निशान में बंद

गुरुवार को अमेरिका के तीनों प्रमुख शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 0.37 फीसदी टूटा। एसएंडपी 500 में 0.33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। नैस्डैक 0.53 फीसदी फिसला।

एफआईआई की जबरदस्त खरीदारी जारी

घरेलू मोर्चे पर विदेशी निवेशकों की लिवाली का सिलसिला लगातार जारी है। 27 मार्च को एफआईआई ने ₹11,111.25 करोड़ की इक्विटी खरीदी। इससे पहले के छह कारोबारी सत्रों में एफआईआई ने कुल ₹32,488.63 करोड़ की नेट खरीदारी की है। वहीं, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने 27 मार्च को ₹2,517.70 करोड़ की बिकवाली की।

SEBI का नया प्रस्ताव

सेबी ने इक्विटी डेरिवेटिव्स के एक्सपायरी दिन को सीमित कर सभी एक्सचेंजों पर सिर्फ मंगलवार या गुरुवार तय करने का प्रस्ताव दिया है। इससे ट्रेडिंग स्ट्रैटजी में बदलाव आ सकता है।

First Published - March 28, 2025 | 8:19 AM IST

संबंधित पोस्ट