बाजार

Indian Hotels, Federal Bank और Coforge के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेत

इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL), फेडरल बैंक और कोफोर्ज ने 5% तक की तेजी दिखाई और अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।

Published by
दीपक कोरगांवकर   
Last Updated- November 19, 2024 | 2:36 PM IST

मंगलवार को शेयर बाजार में मजबूती के साथ बीएसई मिडकैप इंडेक्स के तीन शेयर – इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL), फेडरल बैंक और कोफोर्ज ने 5% तक की तेजी दिखाई और अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। दोपहर 02:30 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 1.15% या 886 अंकों की बढ़त के साथ 78,225 पर कारोबार कर रहा था।

फेडरल बैंक ने दिखाया दम

फेडरल बैंक का शेयर 5% की बढ़त के साथ ₹210.50 के नए हाई पर पहुंच गया। यह तेजी आगामी मजबूत तिमाही नतीजों की उम्मीदों के चलते आई। सितंबर तिमाही (Q2 FY25) में, बैंक ने चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद स्थिर मुनाफा दर्ज किया, जिसमें कई प्रमुख संकेतकों में सुधार देखने को मिला।

विश्लेषकों की राय

मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों ने फेडरल बैंक पर भरोसा जताया है। उनके अनुसार, FY22-24 के दौरान बैंक ने मजबूत वृद्धि दर्ज की है। इस अवधि में बैंक के लोन बुक में 20% और डिपॉजिट में 18% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) रही।

हालांकि, बैंक को नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) दबाव और बढ़ती फंडिंग लागतों के चलते होई परिचालन खर्च झेलना करना पड़ा। फिर भी, मैनेजमेंट में बदलाव और संभावनाओं के कारण बैंक का प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है। विश्लेषकों का मानना है कि FY26 के अनुमानित मूल्यांकन के आधार पर बैंक का शेयर और ऊपर जा सकता है।

फेडरल बैंक: एसेट की क्वालिटी में सुधार और ग्रोथ की उम्मीद

फेडरल बैंक ने FY24 में अपनी एसेट की क्वालिटी मजबूत बनाए रखी। बैंक के ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 2.1% और नेट NPA 0.7% तक सुधर गए। यह सफलता सही ग्राहकों को चुनने और मजबूत तरीके से ऋण देने की रणनीति का परिणाम है।

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, FY25-27 के दौरान बैंक का लोन बुक 18% के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है। फिनटेक साझेदारी और रिस्क मैनेजमेंट इस वृद्धि में मदद करेंगे। फर्म ने बैंक के शेयर को ‘खरीदें’ (Buy) रेटिंग के साथ ₹230 का लक्ष्य तय किया है।

IHCL: शानदार प्रदर्शन और बढ़ा हुआ लक्ष्य

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) का शेयर 2.5% बढ़कर ₹755.60 पर पहुंच गया है। कंपनी ने Q2 FY25 में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैनेजमेंट ने FY25 में दोहरे अंकों की राजस्व वृद्धि का अनुमान लगाया है, जिसमें नए बिजनेसों की बढ़त और पुराने स्टोर्स का अच्छा प्रदर्शन शामिल है।

अक्टूबर में होटल सेगमेंट के राजस्व में 16.5% की वृद्धि हुई है, और Q3 के बाकी महीनों में इसमें और तेजी की उम्मीद है। एलारा कैपिटल ने IHCL के लिए टार्गेट प्राइस बढ़ाकर ₹795 कर दिया है और ‘सेल’ की जगह ‘एक्यूम्यूलेट’ रेटिंग दी है।

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) FY25 में 25 नए होटल खोलने की योजना पर काम कर रही है। ताज ब्रांड के होटल्स को भारत में कम कंपटीशन का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कंपनी में तेजी बनी हुई है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, IHCL ने Q2FY25 में उनके अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन किया है और मांग में मजबूती का सबसे ज्यादा लाभ IHCL को मिला है।

Coforge: रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर, मजबूत ऑर्डर बुक

Coforge का शेयर मंगलवार को 3% बढ़कर ₹8,236.95 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बीते 6 महीनों में शेयर ने 71% का उछाल देखा है, जबकि बीएसई सेंसेक्स में केवल 6% की बढ़त हुई।

ऑर्डर बुक: Coforge की 12 महीने में पूरा होने वाली ऑर्डर बुक $1.3 बिलियन हो गई है, जो सालाना 40% की वृद्धि है।

नए क्लाइंट: Q2FY25 में कंपनी ने 13 नए क्लाइंट जोड़े।

भविष्य की संभावनाएं

Coforge अपनी $2 बिलियन की कमाई के लक्ष्य को पाने की ओर बढ़ रही है। Cigniti का अधिग्रहण इसमें मदद करेगा। BFSI सेगमेंट में सुधार और नई भर्तियों से कंपनी की विकास की संभावनाएं मजबूत हुई हैं।

विश्लेषकों की राय

विश्लेषकों का कहना है कि Coforge की मजबूत ऑर्डर बुक और मार्जिन बढ़ाने के उपाय कंपनी की बढ़त में मदद करेंगे। हालांकि, Q3 में फर्लो का थोड़ा असर हो सकता है, लेकिन इसे पहले ही अनुमान में शामिल किया गया है।

First Published : November 19, 2024 | 2:36 PM IST