निर्माण कंपनियों ने चालू वर्ष में शेयर बाजारों पर शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे प्रमुख सूचकांक में उनके भारांक में वृद्धि को बढ़ावा मिला है।
FMCG, वाहन (Auto), फार्मास्युटिकल (Pharmaceutical), धातु (Metal), सीमेंट (Cement), और कृषि रसायन (Agrochemical) जैसे क्षेत्रों की कंपनियों का अब निफ्टी-50 सूचकांक में 25.43 प्रतिशत योगदान है, जो पिछले साल दिसंबर के अंत के 24.55 प्रतिशत के मुकाबले 88 प्रतिशत ज्यादा है।
निर्माण क्षेत्र पर अब हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), आईटीसी (ITC), एशियन पेंट्स, (Asian Paints) नेस्ले (Nestle), और ब्रिटानिया (Britannia) जैसी FMCG दिग्गज कंपनियों का दबदबा है और सूचकांक में सभी निर्माण कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में इनका 45 प्रतिशत योगदान है। इसके बाद पूरे निर्माण क्षेत्र में 21.4 प्रतिशत के साथ वाहन निर्माताओं और 12.7 प्रतिशत संयुक्त बाजार पूंजीकरण के साथ दवा कंपनियों का स्थान है। हालांकि, कैलेंडर वर्ष 2022 में अपने मजबूत प्रदर्शन के बावजूद निर्माण कंपनियों की रफ्तार दीर्घावणि आधार पर धीमी पड़ी है और सूचकांक में उनका भारांक पिछले दशक में तेजी से घटा है।
सूचकांक में क्षेत्र का भारांक अभी भी दिसंबर 2012 के अंत में दर्ज किए गए 34.9 प्रतिशत के मुकाबले एक-चौथाई कम बना हुआ है। कैलेंडर वर्ष 2022 में निर्माण क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन में ऑटोमोबाइल और एफएमसीजी शेयरों में आई तेजी का योगदान माना जा सकता है।
सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल रिसर्च के निदेशक एवं सह-प्रमुख (इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ऐंड रिसर्च) धनंजय सिन्हा ने कहा, ‘वाहन निर्माताओं और एफएमसीजी कंपनियों को ऊर्जा कीमतों और जिंस कीमतों में गिरावट का लाभ मिला है। उत्पादन कीमतों में गिरावट से उनके मार्जिन और आय को मजबूती मिली है जिससे शेयर कीमतों में भी तेजी को बढ़ावा मिल रहा है।’ सिन्हा को कुछ और तिमाहियों तक इन कंपनियों के शेयरों में तेजी बरकरार रहने की संभावना है।
वाहन निर्माताओं और एफएमसीजी कंपनियों को शहरी इलाकों में भी उपभोक्ता मांग में आए सुधार का लाभ मिला, भले ही ग्रामीण इलाकों में खपत कुछ हद तक कमजोर बनी हुई है। निफ्टी-50 सूचकांक में शामिल निर्माण कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण इस साल अब तक (वाईटीडी) आधार पर 7.6 प्रतिशत तक बढ़ा है, जबकि सभी निफ्टी-50 कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में 6.6 प्रतिशत की तेजी आई है।
यह भी पढ़े:Closing Bell: शुरुआती नुकसान से उबरे Share Market, मामूली गिरावट के साथ हुए बंद
निर्माण कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण सोमवार को करीब 3.85 लाख करोड़ रुपये था, जो दिसंबर 2021 के अंत में दर्ज किए गए 3.57 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले ज्यादा है। समान अवधि में, सूचकांक कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण दिसंबर 2021 के 13.8 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 14.71 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस क्षेत्र में ज्यादातर तेजी वाहन निर्माताओं और एफएमसीजी कंपनियों में दर्ज की गई, जबकि अन्य निर्माण सेगमेंटों जैसे फार्मा, धातु, सीमेंट और कृषि रसायन का प्रदर्शन 2022 में अब तक कमजोर रहा है।
वाहन निर्माताओं का संयुक्त बाजार पूंजीकरण वाईटीडी आधार पर 15.2 प्रतिशत तक बढ़कर 8.23 लाख करोड़ रुपये रहा और उनका सूचकांक भारांक 40 आधार अंक तक बढ़कर 5.4 प्रतिशत दर्ज किया गया। हालांकि इस क्षेत्र का प्रदर्शन दीर्घावधि आधार पर कमजोर रहा है और पिछले पांच साल में सूचकांक में इसके भारांक में बड़ी गिरावट आई। सूचकांक में वाहन निर्माताओं का मौजूदा भारांक दिसंबर 2016 के अंत में दर्ज किए गए 11.9 प्रतिशत के ऊंचे स्तरों से आधे से भी नीचे रह गया है। इसी तरह, निफ्टी में एफएमसीजी क्षेत्र का भारांक दिसंबर 2012 के 15 प्रतिशत की तुलना में करीब 350 आधार अंक कम है।