कमाई के नए सीजन की शुरुआत होने वाली है और BSE व NSE पर लिस्टेड कंपनियां अपनी दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर, FY 2025-26) के नतीजों की तारीखें घोषित कर रही हैं। देश की दिग्गज FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने भी अपने Q2 रिजल्ट्स की तारीख और समय बता दिया है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि HUL की बोर्ड मीटिंग गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 को होगी, जिसमें सितंबर तिमाही और हाफ ईयर के नतीजे (Unaudited Standalone और Consolidated Results) घोषित किए जाएंगे। साथ ही बोर्ड इंटरिम डिविडेंड (अंतरिम लाभांश) पर भी फैसला कर सकता है।
कंपनी ने कहा है कि बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड देने पर भी विचार किया जाएगा। यह डिविडेंड अगर मंजूर हुआ, तो यह वित्त वर्ष 2025-26 (मार्च 2026 को खत्म होने वाले साल) का पहला अंतरिम डिविडेंड होगा।
HUL ने बताया कि रिजल्ट्स और डिविडेंड के ऐलान को देखते हुए कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग पर रोक (Trading Window Closure) 15 सितंबर 2025 से लग चुकी है। यह विंडो 27 अक्टूबर 2025 को दोबारा खुलेगी।
कंपनी ने कहा है कि बोर्ड मीटिंग खत्म होने के बाद, 23 अक्टूबर 2025 को ही एनालिस्ट और निवेशकों के लिए प्रेजेंटेशन किया जाएगा।
HUL का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 7.6% बढ़कर ₹2,732 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹2,538 करोड़ था। कंपनी की ऑपरेशंस से आय (Revenue) 3.8% बढ़कर ₹15,747 करोड़ पहुंच गई, जो पिछले साल ₹15,166 करोड़ थी। हालांकि, कंपनी का EBITDA मार्जिन 130 बेसिस प्वाइंट घटकर 22.8% रह गया। कंपनी ने कहा था कि इसका कारण बिजनेस ग्रोथ के लिए किए गए अतिरिक्त निवेश हैं।
मंगलवार को HUL का शेयर BSE पर 1.37% गिरकर ₹2536.30 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि पिछला क्लोज ₹2571.55 था।