facebookmetapixel
नवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनGST 2.0: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस में बड़ा झटका या बड़ा मौका? जानें ब्रोकरेज ने क्या बतायाAI एजेंट बनकर आता है सूट में, और कराएगा आपके लोन की वसूली – देखिए कैसेसोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भावतेजी से गिरा Smallcap स्टॉक अब दे सकता है तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; कहा- ₹400 तक जाएगा भावNew UPI Rules: 3 नवंबर से UPI पेमेंट में आएगा बड़ा बदलाव, NPCI ने जारी किए नए नियमग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा ये IPO, सब्सक्राइब करने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज की सलाहHUL Q2 Results FY26: हिंदुस्तान यूनिलीवर अक्टूबर में इस तारीख को जारी करेगा तिमाही नतीजे, डिविडेंड पर भी होगा फैसलाPMI Data: सितंबर में भारत का फ्लैश पीएमआई 61.9 पर, वृद्धि की रफ्तार में थोड़ी मंदी1 साल के लिए स्टॉक में करना है निवेश? Motilal Oswal ने इन 5 शेयरों को बनाया फंडामेंटल पिक

HUL Q2 Results FY26: हिंदुस्तान यूनिलीवर अक्टूबर में इस तारीख को जारी करेगा तिमाही नतीजे, डिविडेंड पर भी होगा फैसला

कंपनी ने कहा है कि बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड देने पर भी विचार किया जाएगा।

Last Updated- September 23, 2025 | 12:15 PM IST
HUL demerger

कमाई के नए सीजन की शुरुआत होने वाली है और BSE व NSE पर लिस्टेड कंपनियां अपनी दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर, FY 2025-26) के नतीजों की तारीखें घोषित कर रही हैं। देश की दिग्गज FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने भी अपने Q2 रिजल्ट्स की तारीख और समय बता दिया है।

कब आएंगे HUL Q2 रिजल्ट्स?

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि HUL की बोर्ड मीटिंग गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 को होगी, जिसमें सितंबर तिमाही और हाफ ईयर के नतीजे (Unaudited Standalone और Consolidated Results) घोषित किए जाएंगे। साथ ही बोर्ड इंटरिम डिविडेंड (अंतरिम लाभांश) पर भी फैसला कर सकता है।

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने कहा है कि बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड देने पर भी विचार किया जाएगा। यह डिविडेंड अगर मंजूर हुआ, तो यह वित्त वर्ष 2025-26 (मार्च 2026 को खत्म होने वाले साल) का पहला अंतरिम डिविडेंड होगा।

HUL ने बताया कि रिजल्ट्स और डिविडेंड के ऐलान को देखते हुए कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग पर रोक (Trading Window Closure) 15 सितंबर 2025 से लग चुकी है। यह विंडो 27 अक्टूबर 2025 को दोबारा खुलेगी।

कंपनी ने कहा है कि बोर्ड मीटिंग खत्म होने के बाद, 23 अक्टूबर 2025 को ही एनालिस्ट और निवेशकों के लिए प्रेजेंटेशन किया जाएगा।

पिछली तिमाही (Q1 FY26) का प्रदर्शन

HUL का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 7.6% बढ़कर ₹2,732 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹2,538 करोड़ था। कंपनी की ऑपरेशंस से आय (Revenue) 3.8% बढ़कर ₹15,747 करोड़ पहुंच गई, जो पिछले साल ₹15,166 करोड़ थी। हालांकि, कंपनी का EBITDA मार्जिन 130 बेसिस प्वाइंट घटकर 22.8% रह गया। कंपनी ने कहा था कि इसका कारण बिजनेस ग्रोथ के लिए किए गए अतिरिक्त निवेश हैं।

मंगलवार को HUL का शेयर BSE पर 1.37% गिरकर ₹2536.30 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि पिछला क्लोज ₹2571.55 था।

First Published - September 23, 2025 | 12:15 PM IST

संबंधित पोस्ट