facebookmetapixel
अगले हफ्ते बाजार का इम्तिहान: बैंकिंग, IT से लेकर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के रिजल्ट्स तय करेंगे चालDARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावट

SEBI चीफ माधबी पुरी बुच पर कांग्रेस का एक और बड़ा आरोप- कैसे किसी का ‘रिटायरल बेनिफिट’ वेतन से अधिक हो सकता है ?

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ICICI बैंक से यह भी कहा कि वे माधबी पुरी बुच के ESOP (कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना) पर टैक्स (TDS) का भुगतान बैंक की तरफ से करें।

Last Updated- September 03, 2024 | 4:33 PM IST
Industry came forward for regulation on small, medium REITs: SEBI Chief Madhabi Puri Buch छोटे, मझोले REITs पर नियमन के लिए उद्योग आगे आया: SEBI चीफ माधबी पुरी बुच

मंगलवार को कांग्रेस ने ICICI बैंक और सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच से उनके “रिटायरल बेनिफिट” पर सफाई मांगी। कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बैंक से रिटायरमेंट के बाद उन्हें जो पैसा मिला, वह उनके वेतन से ज्यादा था। कांग्रेस ने इस पैसे की मात्रा और टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठाए। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ICICI बैंक से यह भी कहा कि वे माधबी पुरी बुच के ESOP (कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना) पर टैक्स (TDS) का भुगतान बैंक की तरफ से करें।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सवाल उठाते हुए कहा, “मान लीजिए कि 2014-2015 में ICICI बैंक से माधबी पुरी बुच को मिले ₹5.03 करोड़ को उनके ‘रिटायरल बेनिफिट’ का हिस्सा माना जाए, और 2015-2016 में उन्हें कुछ नहीं मिला, तो यह ‘रिटायरल बेनिफिट’ 2016-2017 में फिर से क्यों शुरू हुआ और 2021 तक क्यों जारी रहा?”

खेड़ा ने यह भी बताया कि सेबी में उनकी नियुक्ति के समय उनके ‘रिटायरल बेनिफिट’ में बढ़ोतरी हुई। उन्होंने कहा, “2007 से 2013-14 (ICICI से उनके रिटायरमेंट से ठीक पहले) तक बुच का औसत वेतन ₹1.3 करोड़ था। लेकिन 2016-17 से 2020-21 के बीच ICICI द्वारा दिए गए ‘रिटायरल बेनिफिट’ का औसत ₹2.77 करोड़ प्रति वर्ष है। कैसे किसी का ‘रिटायरल बेनिफिट’ उसके कर्मचारी के रूप में मिले वेतन से अधिक हो सकता है?”

खेड़ा ने ICICI बैंक की ESOP पॉलिसी में भारत और अमेरिका के बीच असमानता को भी हाइलाइट किया।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “ICICI बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जो एकमात्र ESOP पॉलिसी पब्लिक की है, वह अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) की वेबसाइट पर अपलोड की गई है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि पूर्व कर्मचारी अपनी ESOP को अपनी स्वैच्छिक सेवा समाप्ति के बाद अधिकतम तीन महीनों के भीतर उपयोग कर सकते हैं।”

ICICI बैंक ने इन दावों को एक दिन पहले खारिज कर दिया था, यह कहते हुए कि बुच को अक्टूबर 2013 में उनके रिटायरमेंट के बाद कोई वेतन या ESOP नहीं दिया गया। एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में, इस निजी बैंक ने कहा कि 2013 के बाद बुच को किए गए सभी भुगतान उनकी नौकरी के दौरान अर्जित किए गए थे। बैंक ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें ESOP से जुड़े “रिटायरल” लाभों के अलावा कोई अन्य भुगतान नहीं किया गया।

ICICI बैंक ने एक बयान में कहा, “माधबी पुरी बुच को सिवाय उनके रिटायरल बेनिफिट्स के, उनके रिटायरमेंट के बाद बैंक या उसकी समूह की कंपनियों द्वारा कोई वेतन या ESOP नहीं दिया गया है। यह ध्यान देने योग्य है कि उन्होंने 31 अक्टूबर 2013 से प्रभावी सुपरएन्युएशन का विकल्प चुना था।”

बैंक ने यह भी कहा कि उसके कर्मचारियों के पास ESOP को वेस्टिंग की तारीख से 10 साल तक कभी भी उपयोग करने का विकल्प होता है।

First Published - September 3, 2024 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट