दुबई के एमिरेट्स एनबीडी (Emirates NBD) बैंक भारतीय प्राइवेट बैंक RBL बैंक में 51% हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है। इसको लेकर उच्च स्तर पर बातचीत जारी है। मिंट ने दो सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार, समूह उम्मीद कर रहा है कि वह लगभग 26 फीसदी हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों से खरीदेगा और फिर अतिरिक्त 25 फीसदी के लिए ओपन ऑफर करेगा। हालांकि, अगर इसे मंजूरी मिलती है, तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मौजूदा नियमों के अंतर्गत एमिरेट्स एनबीडी के वोटिंग अधिकार संभवतः 26 फीसदी तक सीमित रहेंगे। मिंट के अनुसार, ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक जेपी मॉर्गन इस लेन-देन में एमिरेट्स एनबीडी को को सलाह दे रहा है।
द इकॉनमिक टाइम्स के मुताबिक, सौदे का अनुमानित मूल्य ₹15,000 करोड़ रखा गया है, जबकि RBL बैंक की मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹17,786 करोड़ है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार की एमिरेट्स एनबीडी में 56% हिस्सेदारी है। वहीं, RBL बैंक का कोई प्रमोटर एंटिटी नहीं है, इसके सभी शेयर पब्लिक निवेशकों, जिसमें घरेलू संस्थान और म्यूचुअल फंड शामिल हैं, के पास हैं।
जुलाई में, द इकॉनमिक टाइम्स ने बताया था कि एमिरेट्स एनबीडी, RBL बैंक में एक अहम अल्पांश हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहा था, जिसे बैंक ने उस समय खारिज किया था। इससे पहले, दुबई आधारित यह बैंक IDBI बैंक में संभावित बहुलांश हिस्सेदारी के साथ भी जुड़ा था।
यह जानकारी RBI की ओर से मई में एमिरेट्स एनबीडी बैंक को भारत में पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (WoS) स्थापित करने की सैद्धांतिक मंजूरी देने के बाद आया है। दुबई मुख्यालय वाला यह बैंक फिलहाल में भारत में चेन्नई, गुरुग्राम और मुंबई में तीन शाखाओं के जरिए कार्य कर रहा है।
एमिरेट्स एनबीडी अकेला बैंक नहीं है जो भारत के बैंकिंग सेक्टर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (Sumitomo Mitsui Banking Corporation- SMBC) ने हाल ही में यस बैंक (Yes Bank) में 4.2% अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की है, जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी 24.2% हो गई है।