facebookmetapixel
Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौकाRealty Stock में बन सकता है 65% मुनाफा! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; कर्ज फ्री हुई कंपनीIndia-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की राय

नितिन गडकरी की GST हटाने की अपील से HDFC Life, SBI Life के शेयरों में उछाल

HDFC सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी का कहना है कि इस खबर के आधार पर अभी निवेश का फैसला लेना जल्दबाजी होगी।

Last Updated- July 31, 2024 | 10:57 PM IST
Life Insurance

बुधवार को जीवन बीमा कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। यह तेजी तब आई जब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर लगने वाले 18 प्रतिशत जीएसटी को हटाने का अनुरोध किया। विश्लेषकों ने इस प्रस्ताव की सराहना की है और इसे संबंधित शेयरों के लिए एक पॉजिटिव संकेत माना है। हालांकि, वे निवेशकों को सलाह दे रहे हैं कि वे कोई निवेश निर्णय लेने से पहले इस मामले पर वित्त मंत्रालय के कदम का इंतजार करें।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी का कहना है कि इस खबर के आधार पर अभी निवेश का फैसला लेना जल्दबाजी होगी। यह अभी सिर्फ एक प्रस्ताव है और अंतिम निर्णय जीएसटी काउंसिल के हाथ में है। जसानी का मानना है कि अगर यह प्रस्ताव मान लिया जाता है, तो प्रीमियम पर जीएसटी दरें पूरी तरह से हटने के बजाय कम की जा सकती हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि अगर पूरी तरह हटा दिया गया तो दूसरे क्षेत्रों से भी ऐसी ही मांगें आ सकती हैं। हालांकि, निवेश के नजरिए से जसानी का मानना है कि निवेशक बीमा क्षेत्र की लंबी अवधि की विकास संभावनाओं को देखते हुए धीरे-धीरे जीवन बीमा कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं।

28 जुलाई को लिखे एक लेटर में, गडकरी ने कहा कि जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर लगने वाला जीएसटी इस व्यवसाय के विकास में बाधा बन रहा है। उन्होंने कहा कि यह व्यवसाय समाज के लिए जरूरी है।

गडकरी ने, नागपुर डिवीजनल लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन एम्प्लॉयीज यूनियन का प्रतिनिधित्व करते हुए, यह भी कहा कि जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर कर लगाने जैसा है। उनका मानना है कि जो व्यक्ति अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जीवन की अनिश्चितताओं को लेकर बीमा करवाता है, उस पर इस जोखिम से बचाव के लिए खरीदे गए कवर के प्रीमियम पर टैक्स नहीं लगाया जाना चाहिए।

शेयर बाजार में, एचडीएफसी लाइफ के शेयर की कीमत में 3.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 719 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। एसबीआई लाइफ के शेयर में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 1,760 रुपये पर पहुंचा। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के शेयर में 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 739 रुपये और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के शेयर में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,193 रुपये की कीमत दर्ज की गई।

इसी दौरान, दोपहर 1:45 बजे एनएसई निफ्टी50 सूचकांक में 0.3 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। स्वतंत्र बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा का कहना है कि वर्तमान स्तर पर जीवन बीमा कंपनियों के शेयर आकर्षक लग रहे हैं। उनका मानना है कि अगर जीएसटी काउंसिल इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देती है, तो यह क्षेत्र को बढ़ावा दे सकता है, इसलिए अभी इन शेयरों को खरीदने का सही समय हो सकता है।

बालिगा के अनुसार, जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी हटाने से इस क्षेत्र को बड़ा फायदा होगा। इससे बीमा उत्पाद सस्ते और आकर्षक हो जाएंगे, खासकर परिवारों के लिए। इससे लोग इन उत्पादों में ज्यादा निवेश कर सकते हैं। साथ ही, बीमा कंपनियों को प्रीमियम बढ़ाने की गुंजाइश मिलेगी, जिससे उनकी आय बढ़ेगी। बालिगा को एचडीएफसी लाइफ और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर पसंद हैं।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में, नया व्यवसाय प्रीमियम (व्यक्तिगत और समूह सहित) 9 प्रतिशत बढ़कर 6,400 करोड़ रुपये हो गया। नवीकरण प्रीमियम सहित, कुल प्रीमियम आय पिछले साल के 11,673 करोड़ रुपये की तुलना में 12,811 करोड़ रुपये रही। एसबीआई लाइफ के लिए, नया व्यवसाय प्रीमियम पिछले साल की इसी तिमाही के 6,210 करोड़ रुपये की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़कर 7,030 करोड़ रुपये हो गया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों के अनुसार, एसबीआई लाइफ ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 18-20 प्रतिशत प्रीमियम वृद्धि और लगभग 28 प्रतिशत नए व्यवसाय का मूल्य (वीएनबी) मार्जिन का लक्ष्य रखा है। कंपनी सुरक्षा खंड को बढ़ाने के लिए एसबीआई के साथ काम कर रही है और योनो ऐप पर एक सुरक्षा प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। अगस्त 2024 में उच्च निवल संपत्ति वाले ग्राहकों के लिए एक नया प्रोडक्ट भी लाया जाएगा।

ब्रोकरेज का अनुमान है कि एसबीआई लाइफ वित्त वर्ष 2024-26 के दौरान वार्षिकीकृत प्रीमियम समतुल्य (एपीई)/वीएनबी में 18 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) दर्ज करेगी। वे शेयर पर ‘खरीदें’ की सलाह देते हुए 1,900 रुपये का लक्ष्य मूल्य रखते हैं।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के बारे में, शेयरखान के विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी अपने उत्पादों को बहुत सारे अलग-अलग तरीकों से ग्राहकों तक पहुंचा रही है। ऐसा करने से कंपनी को आने वाले कुछ सालों में ज्यादा मुनाफा होने की उम्मीद है।

कंपनी नए लोगों के साथ मिलकर काम कर रही है और अलग-अलग तरह के उत्पाद बना रही है। हालांकि, वीएनबी मार्जिन सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है। एक निवेश कंपनी ने कहा है कि इस कंपनी के शेयर की कीमत 800 रुपये तक जा सकती है और उन्होंने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

First Published - July 31, 2024 | 3:39 PM IST

संबंधित पोस्ट