Gold Loan Stocks: गुरुवार, 19 जून को Muthoot Finance का शेयर अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर ₹2,670 पर पहुंच गया। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर Life-time High पर दिखा। वहीं, इसका प्रतिद्वंद्वी Manappuram Finance ₹264 पर मामूली गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। हालांकि, Manappuram Finance ने 16 जून को NSE पर ₹284.90 का ऊपरी स्तर बनाया था।
दोनों ही कंपनियों के शेयरों में जून महीने की शुरुआत से ही शानदार तेजी देखी गई है। इसकी वजह 6 जून को RBI द्वारा छोटे गोल्ड लोन पर नियमों में दी गई राहत है। RBI ने ₹2.5 लाख तक के गोल्ड लोन के लिए Loan-to-Value (LTV) रेशियो 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया। वहीं ₹2.5 लाख से ₹5 लाख तक के लोन पर LTV को 80% तक सीमित रखा गया है। इससे अब कंपनियां छोटे लोन पर ज्यादा अमाउंट दे सकती हैं, जिससे इनकी लोन डिमांड और रेवेन्यू दोनों बढ़ने की उम्मीद है।
Stock Market Today: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की सपाट शुरुआत की संभावना
करंट प्राइस: ₹2,645
संभावित तेजी: 32.3%
सपोर्ट: ₹2,590; ₹2,550; ₹2,450
रेजिस्टेंस: ₹2,955; ₹3,155; ₹3,290; ₹3,400
Muthoot Finance का मौजूदा शेयर प्राइस ₹2,645 है। टेक्निकल चार्ट के अनुसार, यह शेयर ₹2,450 के ऊपर टिकता है तो इसका ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा। शेयर के लिए सपोर्ट स्तर ₹2,590, ₹2,550 और ₹2,450 हैं। अगर शेयर ऊपर चढ़ता है तो ₹2,955, ₹3,155, ₹3,290 और ₹3,400 के आसपास रुकावट आ सकती है। चार्ट विश्लेषण का कहना है कि अगले 6 महीनों में यह शेयर ₹3,500 तक पहुंच सकता है, यानी करीब 32.3% का अपसाइड पॉसिबल है। CLICK HERE FOR THE CHART
करंट प्राइस: ₹264
संभावित तेजी: 25%
सपोर्ट: ₹254; ₹246; ₹237
रेजिस्टेंस: ₹285; ₹297; ₹321
Manappuram Finance का शेयर अभी ₹264 पर कारोबार कर रहा है। टेक्निकल चार्ट के मुताबिक, जब तक यह शेयर ₹254 के ऊपर बना रहता है, तब तक इसका रुख सकारात्मक माना जाएगा। इसके नीचे सपोर्ट ₹246 और ₹237 पर हैं। अगर शेयर ₹271 के ऊपर टिककर ट्रेड करता है, तो यह दोबारा तेजी पकड़ सकता है। ऊपर की ओर इसमें ₹285, ₹297 और ₹321 के स्तर पर रुकावट आ सकती है। विश्लेषकों के मुताबिक, लंबी अवधि में यह शेयर ₹330 तक जा सकता है, यानी यहां भी 25% तक की तेजी की गुंजाइश बनी हुई है। CLICK HERE FOR THE CHART