बैंकों और ऊर्जा कंपनियों के नतीजों पर छाए चिंता के बादलों की वजह से मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। ऐसा आलम तब है, जब कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
डाऊ जोन्स का औद्योगिक सूचकांक करीब 16 अंक (0.19 फीसदी) गिरकर 8,411 अंक पर बंद हुआ। स्टैंडर्ड ऐंड पूअर्स 500 इंडेक्स भी तीन अंक (0.38 फीसदी) की गिरावट के साथ 904 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट इंडेक्स भी नौ अंकों की गिरावट के साथ 1,754 अंकों पर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजारों में भारतीय एडीआर का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। स्टरलाइट तीन फीसदी की गिरावट के साथ 9.21 डॉलर पर बंद हुआ। वहीं, एचडीएफसी बैंक और डॉ. रेड्डीज़ भी दो फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 80.87 डॉलर और 11 डॉलर पर बंद हुए, जबकि इन्फोसिस में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 32.42 डॉलर पर बंद हुआ।
दूसरी तरफ, जेनपैक्ट में 15 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ और यह 10.5 डॉलर पर बंद हुआ। वहीं. एमटीएनएल भी तीन फीसदी इजाफे के साथ 2.8 डॉलर पर बंद हुआ। विप्रो भी 2.5 फीसदी की मजबूती के साथ 10.9 डॉलर पर बंद हुआ। साथ ही, आईसीआईसीआई बैंक में भी 1.5 फीसदी की मजबूती आई और यह 23.84 डॉलर पर बंद हुआ। टाटा कम्युनिकेशंस भी 0.13 फीसदी की मामूली इजाफे के साथ 23.98 पर बंद हुआ।
