सोमवार को निफ्टी की शुरुआत कमजोर रही और इसे 2550 के अहम स्तर पर सपोर्ट मिला और यह इंडेक्स के दिग्गज शेयरों में आई शार्ट कवरिंग से 2577 अंकों पर बंद हुआ।
वायदा कारोबार के आंकड़ों के मुताबिक निफ्टी 2500 का सपोर्ट खो रहा है और पुट के बिकवाल अपनी पोजीशन अनवाइंड करते देखे गए। 2400 के स्तर पर ताजा सपोर्ट दिख रहा है क्योकि इसके पुट ऑप्शन में 11.6 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट बढ़ा है।
इसके अलावा 2600 के स्तर पर रेसिस्टेंस दिख रहा है क्योंकि इसके कॉल ऑप्शन में ओपन इंटरेस्ट 18.1 लाख शेयर जोड़े गए। वायदा सेगमेन्ट का ट्रेडिंग वॉल्यूम 11,000 करोड़ रुपए से गिरा है क्योंकि इंट्राडे और शार्ट टर्म कारोबारी छुट्टियों से पहले बाजार से दूर रहे। बाजार मंगलवार और बुधवार को बंद है।
निफ्टी मार्च वायदा में 547,450 शेयर जोड़े गए जबकि स्पॉट की तुलना में इसका डिस्काउंट 12 अंकों से बढ़कर 27 अंक हो गया जो शार्ट बिल्डअप का संकेत है। अप्रैल वायदा मार्च की तुलना में 15 अंकों के डिस्काउंट पर रहा जबकि इसके ओपन इंटरेस्ट में 478,100 शेयर जुड़े जो संकेत है कि कुछ कारोबारी उम्मीद कर रहे हैं कि निफ्टी चुनावों के दौरान और कमजोर होगा।
रिलायंस इंड, स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे अहम इंडेक्स वायदा कमजोर रहे और इनमें शार्ट बिल्डअप भी देखा गया। स्टेट बैंक मार्च वायदा 889.10 के भाव पर बंद हुआ जबकि स्पॉट का भाव 895.30 रुपए रहा। स्टेट बैंक के मार्च वायदा में ओपन इंटरेस्ट 309,704 शेयरों से बढ़ा जो शार्ट बिल्डअप का संकेत है।
रिलायंस मार्च वायदा 1151 रुपए के भाव पर बंद हुआ जबकि स्पॉट 1153.35 रुपए पर रहा। रिलायंस वायदा के ओपन इंटरेस्ट में शार्ट बिल्डअप के चलते 121,500 शेयर जोड़े गए। आईसीआईसीआई बैंक में भी मार्च वायदा में दस लाख शेयरों की शार्ट कवरिंग के चलते इसका भाव 262.95 रुपए रहा।
