facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

EV और इन्वर्टर बैटरी बनाने वाली कंपनी ने 200% डिविडेंड की घोषणा की, जानें डिटेल्स

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रत्येक ₹1 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹2 का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है, जो 200% डिविडेंड के बराबर है।

Last Updated- May 01, 2025 | 8:37 PM IST
Dividend stocks

फेमस इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और इन्वर्टर बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरधारकों के लिए 200% डिविडेंड की घोषणा की है। यह घोषणा कंपनी ने अपनी तिमाही रिपोर्ट्स के बाद की है। एक्साइड इंडस्ट्रीज BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रत्येक ₹1 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹2 का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है, जो 200% डिविडेंड के बराबर है। हालांकि, यह डिविडेंड कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही दिया जाएगा, जो आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में होगा। BSE डेटा के अनुसार, एक्साइड इंडस्ट्रीज ने 2021 से हर साल 200% डिविडेंड का भुगतान किया है।

ALSO READ: Bandhan Bank Dividend 2025: बंधन बैंक ने घोषित किया डिविडेंड, चौथी तिमाही में मुनाफा 5 गुना बढ़ा

AGM और डिविडेंड की तारीख

कंपनी ने यह भी बताया कि 78वीं AGM 26 जुलाई, 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या अन्य ऑडियो-वीडियो माध्यम से आयोजित की जाएगी। हालांकि, एक्साइड इंडस्ट्रीज ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है, जिससे यह पता चलेगा कि कौन से शेयरधारक इस डिविडेंड के लिए योग्य होंगे।

कंपनी के तिमाही परिणाम

कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही (Q4 FY2025) में शुद्ध लाभ (PAT) में 11% की गिरावट की रिपोर्ट की है, जो ₹254.60 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह ₹283.75 करोड़ था। हालांकि, कंपनी का ऑपरेशनल रिवेन्यू ₹4,159.42 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹4,009.39 करोड़ से 4% अधिक है। EBITDA ₹467 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹516 करोड़ से कम है।

FY2025 का समग्र परिणाम

कंपनी ने FY2025 के लिए PAT में 3% की बढ़ोतरी की रिपोर्ट की है, जो ₹1,077 करोड़ रहा, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह ₹1,043 करोड़ था। एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर 30 अप्रैल, 2025 को BSE पर ₹351.80 पर बंद हुए, जो पिछले दिन से लगभग 5% कम था।

 

Pakistan Stock Exchange: मोदी सरकार के रुख से बरबाद हो गया पाक शेयर बाजार

First Published - May 1, 2025 | 4:20 PM IST

संबंधित पोस्ट