facebookmetapixel
Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!

EV और इन्वर्टर बैटरी बनाने वाली कंपनी ने 200% डिविडेंड की घोषणा की, जानें डिटेल्स

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रत्येक ₹1 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹2 का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है, जो 200% डिविडेंड के बराबर है।

Last Updated- May 01, 2025 | 8:37 PM IST
Dividend stocks

फेमस इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और इन्वर्टर बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरधारकों के लिए 200% डिविडेंड की घोषणा की है। यह घोषणा कंपनी ने अपनी तिमाही रिपोर्ट्स के बाद की है। एक्साइड इंडस्ट्रीज BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रत्येक ₹1 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹2 का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है, जो 200% डिविडेंड के बराबर है। हालांकि, यह डिविडेंड कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही दिया जाएगा, जो आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में होगा। BSE डेटा के अनुसार, एक्साइड इंडस्ट्रीज ने 2021 से हर साल 200% डिविडेंड का भुगतान किया है।

ALSO READ: Bandhan Bank Dividend 2025: बंधन बैंक ने घोषित किया डिविडेंड, चौथी तिमाही में मुनाफा 5 गुना बढ़ा

AGM और डिविडेंड की तारीख

कंपनी ने यह भी बताया कि 78वीं AGM 26 जुलाई, 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या अन्य ऑडियो-वीडियो माध्यम से आयोजित की जाएगी। हालांकि, एक्साइड इंडस्ट्रीज ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है, जिससे यह पता चलेगा कि कौन से शेयरधारक इस डिविडेंड के लिए योग्य होंगे।

कंपनी के तिमाही परिणाम

कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही (Q4 FY2025) में शुद्ध लाभ (PAT) में 11% की गिरावट की रिपोर्ट की है, जो ₹254.60 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह ₹283.75 करोड़ था। हालांकि, कंपनी का ऑपरेशनल रिवेन्यू ₹4,159.42 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹4,009.39 करोड़ से 4% अधिक है। EBITDA ₹467 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹516 करोड़ से कम है।

FY2025 का समग्र परिणाम

कंपनी ने FY2025 के लिए PAT में 3% की बढ़ोतरी की रिपोर्ट की है, जो ₹1,077 करोड़ रहा, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह ₹1,043 करोड़ था। एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर 30 अप्रैल, 2025 को BSE पर ₹351.80 पर बंद हुए, जो पिछले दिन से लगभग 5% कम था।

 

Pakistan Stock Exchange: मोदी सरकार के रुख से बरबाद हो गया पाक शेयर बाजार

First Published - May 1, 2025 | 4:20 PM IST

संबंधित पोस्ट