फेमस इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और इन्वर्टर बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरधारकों के लिए 200% डिविडेंड की घोषणा की है। यह घोषणा कंपनी ने अपनी तिमाही रिपोर्ट्स के बाद की है। एक्साइड इंडस्ट्रीज BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रत्येक ₹1 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹2 का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है, जो 200% डिविडेंड के बराबर है। हालांकि, यह डिविडेंड कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही दिया जाएगा, जो आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में होगा। BSE डेटा के अनुसार, एक्साइड इंडस्ट्रीज ने 2021 से हर साल 200% डिविडेंड का भुगतान किया है।
ALSO READ: Bandhan Bank Dividend 2025: बंधन बैंक ने घोषित किया डिविडेंड, चौथी तिमाही में मुनाफा 5 गुना बढ़ा
कंपनी ने यह भी बताया कि 78वीं AGM 26 जुलाई, 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या अन्य ऑडियो-वीडियो माध्यम से आयोजित की जाएगी। हालांकि, एक्साइड इंडस्ट्रीज ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है, जिससे यह पता चलेगा कि कौन से शेयरधारक इस डिविडेंड के लिए योग्य होंगे।
कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही (Q4 FY2025) में शुद्ध लाभ (PAT) में 11% की गिरावट की रिपोर्ट की है, जो ₹254.60 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह ₹283.75 करोड़ था। हालांकि, कंपनी का ऑपरेशनल रिवेन्यू ₹4,159.42 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹4,009.39 करोड़ से 4% अधिक है। EBITDA ₹467 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹516 करोड़ से कम है।
कंपनी ने FY2025 के लिए PAT में 3% की बढ़ोतरी की रिपोर्ट की है, जो ₹1,077 करोड़ रहा, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह ₹1,043 करोड़ था। एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर 30 अप्रैल, 2025 को BSE पर ₹351.80 पर बंद हुए, जो पिछले दिन से लगभग 5% कम था।
Pakistan Stock Exchange: मोदी सरकार के रुख से बरबाद हो गया पाक शेयर बाजार