facebookmetapixel
Power of SIP: ₹10,000 की SIP से बनेगा ₹7 करोड़ का फंड, जानें कितने साल लगेंगेउत्तर प्रदेश के हर जिले में खुलेंगे यूनिटी मॉल, दीवाली से पहले आयोजित होंगे स्वदेशी मेलेPPF समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर आया सरकार का फैसला, जानें कितना मिलेगा इंटरेस्टबिहार विधानसभा चुनाव: ECI ने जारी की वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें अपना नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ा

Ex-date: डिविडेंड, बोनस, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू; 13 जनवरी से शार्दुल सिक्योरिटीज समेत 13 कंपनियां एक्स-डेट पर

स्टॉक स्प्लिट, बोनस, डिविडेंड और राइट्स इश्यू से निवेशकों के लिए कमाई के बड़े मौके

Last Updated- January 12, 2025 | 12:28 PM IST
Ex Date

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए जनवरी का दूसरा पखवाड़ा किसी बड़े त्यौहार से कम नहीं होने वाला है। स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर, डिविडेंड और राइट्स इश्यू की झड़ी लगने वाली है, जिससे निवेशकों को न केवल अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का मौका मिलेगा, बल्कि कम कीमत में ज्यादा शेयर और अतिरिक्त आय का फायदा भी होगा। तो चलिए, विस्तार से जानते हैं कि किस कंपनी के पिटारे से क्या खास निकलने वाला है और यह आपके लिए क्यों महत्वपूर्ण है।

स्टॉक स्प्लिट: कम कीमत, ज्यादा शेयर का फायदा

अगले हफ्ते चार बड़ी कंपनियां अपने शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटने जा रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा निवेशक इनमें शामिल हो सकें। सबसे पहले बात करते हैं रेजिस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की। कंपनी ₹10 के शेयर को ₹1 के फेस वैल्यू में बदलने जा रही है। यह बदलाव 16 जनवरी 2025 से लागू होगा। दिलचस्प बात यह है कि सितंबर 2024 में कंपनी की बिक्री भले ही थोड़ी घटी हो, लेकिन मुनाफा 105% बढ़कर ₹0.05 करोड़ हो गया।

शार्दुल सिक्योरिटीज लिमिटेड अपने ₹10 के शेयर को ₹2 में बदलने जा रही है। 13 जनवरी 2025 से लागू होने वाले इस बदलाव के साथ कंपनी ने पिछले 12 महीनों में 165% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

अब बात करें अरुणज्योति बायो वेंचर्स लिमिटेड की, जो ₹10 के शेयर को ₹1 में बांटने जा रही है। 17 जनवरी से लागू इस बदलाव के साथ कंपनी ने 12 महीनों में 290% का शानदार रिटर्न दिया है।

जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी 17 जनवरी से अपने ₹10 के शेयर को ₹2 में बांटने जा रही है। हालांकि पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा थोड़ा घटा है, लेकिन इसने राजस्व में बढ़त दर्ज की है।

बोनस इश्यू: निवेशकों को मिलेगा फ्री का फायदा

अगर आप किटेक्स गारमेंट्स लिमिटेड के शेयर होल्डर हैं, तो तैयार हो जाइए। कंपनी हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने जा रही है। यह बोनस 17 जनवरी 2025 से आपके खाते में जुड़ जाएगा। इसी दिन सत्वा सुकुन लाइफकेयर लिमिटेड भी 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर का तोहफा देने वाली है। बोनस शेयर आपके पोर्टफोलियो को बढ़ाने का बेहतरीन तरीका है।

डिविडेंड: सीधा पैसा आपके अकाउंट में

अब बात करते हैं डिविडेंड की, यानी वो पैसा जो कंपनी सीधे आपके खाते में भेजेगी।

CESC लिमिटेड और PCBL लिमिटेड 16 जनवरी 2025 को अपने निवेशकों को ₹4.50 और ₹5.50 प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही हैं। अगर आपके पास इन कंपनियों के 100-100 शेयर हैं, तो आपको ₹450 और ₹550 का सीधा लाभ मिलेगा।

17 जनवरी को धमाका होने वाला है। TCS अपने निवेशकों को ₹10 का अंतरिम और ₹66 का विशेष डिविडेंड दे रही है। अगर आपके पास TCS के 50 शेयर हैं, तो ₹3,800 सीधा आपके खाते में। इसके अलावा, वैंटेज नॉलेज एकेडमी लिमिटेड ₹0.10 प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है।

राइट्स इश्यू: कम कीमत पर नए शेयर खरीदने का मौका

जनवरी में कुछ कंपनियां निवेशकों को राइट्स इश्यू के जरिए नए शेयर खरीदने का मौका दे रही हैं।

  • GTT डेटा सॉल्यूशन्स लिमिटेड 14 जनवरी को राइट्स इश्यू पेश करेगी।
  • कैलिफोर्निया सॉफ्टवेयर कंपनी लिमिटेड 15 जनवरी को इस मौके के साथ सामने आएगी।
  • अल्ट्राकैब (इंडिया) लिमिटेड का राइट्स इश्यू 16 जनवरी से शुरू होगा।

राइट्स इश्यू छोटे निवेशकों के लिए कम कीमत में ज्यादा शेयर खरीदने का सुनहरा मौका है।

निवेशकों के लिए क्या करें?

जनवरी 2025 का महीना निवेशकों के लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है। स्टॉक स्प्लिट से शेयर खरीदना सस्ता हो जाएगा, बोनस शेयर आपके पोर्टफोलियो को मजबूत करेंगे, डिविडेंड से सीधी कमाई होगी, और राइट्स इश्यू आपको कम कीमत में नए शेयर खरीदने का मौका देगा। इन सभी बदलावों का फायदा उठाने के लिए अपनी निवेश योजना तैयार करें और रिकॉर्ड डेट पर नजर बनाए रखें।

First Published - January 12, 2025 | 10:48 AM IST

संबंधित पोस्ट