बाजार

Eternal Q2FY26 Result: जोमैटो की पैरेट कंपनी का मुनाफा 63% घटकर ₹65 करोड़ पर आया, शेयर 4% टूटा

Eternal Q2FY26 Result: कंपनी ने मार्च में खुद को इटरनल के रूप में रीब्रांड किया था। कमजोर मुनाफे के चलते कंपनी के शेयर 4 फीसदी तक टूट गए।

Published by
अंशु   
Last Updated- October 16, 2025 | 4:05 PM IST

Eternal Q2FY26 Result: जोमैटो और ब्लिंकिट ब्रांड की पैरेट कंपनी इटरनल ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q2FY26 में फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 63 फीसदी घटकर 65 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 176 करोड़ रुपये था। कंपनी ने मार्च में खुद को इटरनल के रूप में रीब्रांड किया था। कमजोर मुनाफे के चलते कंपनी के शेयर 4 फीसदी तक टूट गए।

Eternal का ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़ा

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में इटनरल का ऑपरेशन से रेवेन्यू 13,590 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 4,799 करोड़ रुपये था। कंपनी का कुल व्यय (Total Expense) इस तिमाही में 13,813 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 4,783 करोड़ रुपये था।

Also Read: Diwali Picks 2025: HDFC सिक्योरिटीज ने चुने 10 दमदार शेयर, 27% तक रिटर्न की उम्मीद; देखें पूरी लिस्ट

पिछले साल से नहीं कर सकते तुलना

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके नतीजे पिछले साल की समान तिमाही से तुलानीय नहीं हैं, क्योंकि अगस्त 2024 में कंपनी ने वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम की पैरेंट कंपनी) से दो कंपनियों — ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड — का अधिग्रहण पूरा किया था, जो क्रमशः ‘मूवी टिकटिंग’ और ‘इवेंट्स’ बिजनेस ऑपरेट करती हैं।

इटरनल का शेयर 4% तक टूटा

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद BSE पर, गुरुवार को इटरनल के शेयर करीब 4 फीसदी तक टूट गए थे। हालांकि बाद में इसमें सुधार देखने को मिला। कारोबार के अंत में शेयर 1.73 फीसदी की गिरावट लेकर 348.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।

First Published : October 16, 2025 | 3:39 PM IST