facebookmetapixel
अक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान

Doms Industries IPO: 1200 करोड़ का आईपीओ लेकर आ रही आर्ट प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी, जानें डिटेल्स

वित्त वर्ष 2022-2023 में पेंसिल और मैथेमैटिकल इंस्ट्रूमेंट बॉक्स जैसे प्रोडक्ट्स के मामले में डोम्स की बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 29 प्रतिशत और 30 प्रतिशत थी।

Last Updated- December 04, 2023 | 10:28 AM IST
Mobikwik IPO

Doms Industries IPO: दिसंबर महीने में एक और बड़ा आईपीओ आने वाला है। 13 दिसंबर को स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज 1200 करोड़ रुपये का IPO लेकर आ रही है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक खुला रहेगा।

बता दें, डोम्स इंडस्ट्रीज अनिवार्य रूप से T+3 टाइमलाइन में शेयर बाजार में डेब्यू करने वाली पहली कंपनी होगी। ऑफर की एंकर बुक 12 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगी।आईपीओ में डोम्स की ओर से 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। वहीं प्रमोटर्स की ओर से 850 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

कॉरपोरेट प्रमोटर FILA यानी फैब्रिका इटैलियाना लैपाइज्ड एफिनी स्पा, OFS में 800 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी। प्रमोटर संजय मनसुखलाल राजानी और केतन मनसुखलाल राजानी OFS में 25-25 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

कंपनी में किसकी कितनी​ हिस्सेदारी

हिस्सेदारी की बात करें तो कंपनी में इटैलियन समूह FILA की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि संतोष रसिकलाल रवेशिया 17 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं। ये प्रमोटर्स में दूसरे सबसे बड़े शेयरधारक हैं। वहीं संजय मनसुखलाल राजानी और केतन मनसुखलाल राजानी के पास फर्म में 8.63 प्रतिशत हिस्सेदारी है। चांदनी विजय सोमैया, सेजल संतोष रवेशिया और शीतल हिरेन पारपानी के पास 4 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें: IPO के लिए अगला साल भी बेहतर – निपुण गोयल

कंपनी की बाजार हिस्सेदारी पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2022-2023 में पेंसिल और मैथेमैटिकल इंस्ट्रूमेंट बॉक्स जैसे प्रोडक्ट्स के मामले में डोम्स की बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 29 प्रतिशत और  30 प्रतिशत थी।

कब होगी Doms Industries IPO की लिस्टिंग?

आईपीओ बंद होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को हो सकता है और शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 20 दिसंबर को हो सकती है। जेएम फाइनेंशियल, BNP पारिबा, ICICI Securities और IIFL सिक्योरिटीज इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

यह भी पढ़ें:Graphisads IPO: दूसरे दिन के सब्सक्रिप्शन स्टेटस, लेटेस्ट GMP समेत चेक करें अन्य प्रमुख डिटेल

 

First Published - December 4, 2023 | 10:28 AM IST

संबंधित पोस्ट