Dividend Stocks: आने वाले सप्ताह में निवेशकों के पास डिविडेंड के माध्यम से एक्स्ट्रा कमाई करने का बेहतरीन अवसर है। सोमवार यानी 4 मार्च से शुरू हो रहे सप्ताह में कुल 17 कंपनियों की कॉर्पोरेट एक्शन की अहम तारीखे पड़ रही हैं। इनमें मैरिको लिमिटेड, पंचशील ऑर्गेनिक्स, सनोफी इंडिया सहित कई कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड जारी करने की तैयारी में हैं। इसके अलावा कुछ अन्य कंपनियां भी अगले सप्ताह में एक्स-बोनस (ex-bonus) और एक्स-स्प्लिट (ex-split) पर कारोबार करेंगी।
BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले सप्ताह डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, मैरिको लिमिटेड, पंचशील ऑर्गेनिक्स और सनोफी इंडिया की एक्स डेट पड़ रही हैं। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने 4 रुपये और मैरिको लिमिटेड ने 6.5 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। दोनों कंपनियों के शेयर 6 मार्च को एक्स डिविडेंड पर कारोबार करेंगे। इसी तरह पंचशील ऑर्गेनिक्स ने 0.08 रुपये और सनोफी इंडिया लिमिटेड ने 50 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। इन दोनों कंपनियों के शेयर 7 मार्च को एक्स डिविडेंड पर कारोबार करेंगे।
यह वह दिन है जब शेयर एक्स डिविडेंड बन जाता है, जिसका अर्थ है कि यह उस दिन से अपने अगले डिविडेंड भुगतान का मूल्य नहीं रखता है। आसान भाषा में समझे तो एक्स डिविडेंड डेट, वह तारीख है जिसके बाद शेयर खरीदने पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि डिविडेंड उन सभी शेयरधारकों को देय होता है जिनके नाम रिकॉर्ड तिथि के अंत तक कंपनी की सूची में दिखाई देते हैं।
Also read: Vedanta Resources तीन साल में तीन अरब डॉलर का कर्ज कम करेगी
BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कुल 17 कंपनियों में से 4 कंपनियों ने डिविडेंड बांटने की घोषणा की है। 6 कंपनियों की EGM है, 3 कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट की एक्स डेट है। कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के बोनस की एक्स डेट अगले हफ्ते हैं। सावाका बिजनेस मशीन्स लिमिटेड की राइट्स इश्यू की तारीख 7 मार्च है। शेरवानी इंडस्ट्रियल सिंडिकेट लिमिटेड की बायबैक की तारीख भी 7 मार्च है। निवेशक अपने विवेक के आधार पर एक्स डिविडेंड डेट से पहले इन शेयरों में निवेश कर एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं।