facebookmetapixel
Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनी

Dividend Stocks: अगले सप्ताह में इन कंपनियों के शेयर करा सकते हैं एक्स्ट्रा कमाई, चेक करें लिस्ट

Dividend Stocks: कुल 17 कंपनियों में से 4 कंपनियों ने डिविडेंड बांटने की घोषणा की है। 6 कंपनियों की EGM है, 3 कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट की एक्स डेट है।

Last Updated- March 03, 2024 | 7:08 PM IST
Stocks To Buy

Dividend Stocks: आने वाले सप्ताह में निवेशकों के पास डिविडेंड के माध्यम से एक्स्ट्रा कमाई करने का बेहतरीन अवसर है। सोमवार यानी 4 मार्च से शुरू हो रहे सप्ताह में कुल 17 कंपनियों की कॉर्पोरेट एक्शन की अहम तारीखे पड़ रही हैं। इनमें मैरिको लिमिटेड, पंचशील ऑर्गेनिक्स, सनोफी इंडिया सहित कई कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड जारी करने की तैयारी में हैं। इसके अलावा कुछ अन्य कंपनियां भी अगले सप्ताह में एक्स-बोनस (ex-bonus) और एक्स-स्प्लिट (ex-split) पर कारोबार करेंगी।

अगले सप्ताह ये कंपनियां जारी करेगी डिविडेंड

BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले सप्ताह डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, मैरिको लिमिटेड, पंचशील ऑर्गेनिक्स और सनोफी इंडिया की एक्स डेट पड़ रही हैं। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने 4 रुपये और मैरिको लिमिटेड ने 6.5 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। दोनों कंपनियों के शेयर 6 मार्च को एक्स डिविडेंड पर कारोबार करेंगे। इसी तरह पंचशील ऑर्गेनिक्स ने 0.08 रुपये और सनोफी इंडिया लिमिटेड ने 50 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। इन दोनों कंपनियों के शेयर 7 मार्च को एक्स डिविडेंड पर कारोबार करेंगे।

क्या होती है एक्स डिविडेंड डेट?

यह वह दिन है जब शेयर एक्स डिविडेंड बन जाता है, जिसका अर्थ है कि यह उस दिन से अपने अगले डिविडेंड भुगतान का मूल्य नहीं रखता है। आसान भाषा में समझे तो एक्स डिविडेंड डेट, वह तारीख है जिसके बाद शेयर खरीदने पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि डिविडेंड उन सभी शेयरधारकों को देय होता है जिनके नाम रिकॉर्ड तिथि के अंत तक कंपनी की सूची में दिखाई देते हैं।

Also read: Vedanta Resources तीन साल में तीन अरब डॉलर का कर्ज कम करेगी

एक्स्ट्रा कमाई का बेहतरीन अवसर

BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कुल 17 कंपनियों में से 4 कंपनियों ने डिविडेंड बांटने की घोषणा की है। 6 कंपनियों की EGM है, 3 कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट की एक्स डेट है। कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के बोनस की एक्स डेट अगले हफ्ते हैं। सावाका बिजनेस मशीन्स लिमिटेड की राइट्स इश्यू की तारीख 7 मार्च है। शेरवानी इंडस्ट्रियल सिंडिकेट लिमिटेड की बायबैक की तारीख भी 7 मार्च है। निवेशक अपने विवेक के आधार पर एक्स डिविडेंड डेट से पहले इन शेयरों में निवेश कर एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं।

First Published - March 3, 2024 | 7:08 PM IST

संबंधित पोस्ट