facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Dividend Stocks: अगले सप्ताह में इन कंपनियों के शेयर करा सकते हैं एक्स्ट्रा कमाई, चेक करें लिस्ट

Dividend Stocks: कुल 17 कंपनियों में से 4 कंपनियों ने डिविडेंड बांटने की घोषणा की है। 6 कंपनियों की EGM है, 3 कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट की एक्स डेट है।

Last Updated- March 03, 2024 | 7:08 PM IST
Stocks To Buy

Dividend Stocks: आने वाले सप्ताह में निवेशकों के पास डिविडेंड के माध्यम से एक्स्ट्रा कमाई करने का बेहतरीन अवसर है। सोमवार यानी 4 मार्च से शुरू हो रहे सप्ताह में कुल 17 कंपनियों की कॉर्पोरेट एक्शन की अहम तारीखे पड़ रही हैं। इनमें मैरिको लिमिटेड, पंचशील ऑर्गेनिक्स, सनोफी इंडिया सहित कई कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड जारी करने की तैयारी में हैं। इसके अलावा कुछ अन्य कंपनियां भी अगले सप्ताह में एक्स-बोनस (ex-bonus) और एक्स-स्प्लिट (ex-split) पर कारोबार करेंगी।

अगले सप्ताह ये कंपनियां जारी करेगी डिविडेंड

BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले सप्ताह डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, मैरिको लिमिटेड, पंचशील ऑर्गेनिक्स और सनोफी इंडिया की एक्स डेट पड़ रही हैं। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने 4 रुपये और मैरिको लिमिटेड ने 6.5 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। दोनों कंपनियों के शेयर 6 मार्च को एक्स डिविडेंड पर कारोबार करेंगे। इसी तरह पंचशील ऑर्गेनिक्स ने 0.08 रुपये और सनोफी इंडिया लिमिटेड ने 50 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। इन दोनों कंपनियों के शेयर 7 मार्च को एक्स डिविडेंड पर कारोबार करेंगे।

क्या होती है एक्स डिविडेंड डेट?

यह वह दिन है जब शेयर एक्स डिविडेंड बन जाता है, जिसका अर्थ है कि यह उस दिन से अपने अगले डिविडेंड भुगतान का मूल्य नहीं रखता है। आसान भाषा में समझे तो एक्स डिविडेंड डेट, वह तारीख है जिसके बाद शेयर खरीदने पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि डिविडेंड उन सभी शेयरधारकों को देय होता है जिनके नाम रिकॉर्ड तिथि के अंत तक कंपनी की सूची में दिखाई देते हैं।

Also read: Vedanta Resources तीन साल में तीन अरब डॉलर का कर्ज कम करेगी

एक्स्ट्रा कमाई का बेहतरीन अवसर

BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कुल 17 कंपनियों में से 4 कंपनियों ने डिविडेंड बांटने की घोषणा की है। 6 कंपनियों की EGM है, 3 कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट की एक्स डेट है। कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के बोनस की एक्स डेट अगले हफ्ते हैं। सावाका बिजनेस मशीन्स लिमिटेड की राइट्स इश्यू की तारीख 7 मार्च है। शेरवानी इंडस्ट्रियल सिंडिकेट लिमिटेड की बायबैक की तारीख भी 7 मार्च है। निवेशक अपने विवेक के आधार पर एक्स डिविडेंड डेट से पहले इन शेयरों में निवेश कर एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं।

First Published - March 3, 2024 | 7:08 PM IST

संबंधित पोस्ट