facebookmetapixel
भारत-न्यूजीलैंड FTA पर मुहर, भारतीयों के लिए हर साल 1,667 स्किल्ड वीजा का रास्ता साफ₹18,000 करोड़ के ऑर्डर हाथ में, Construction Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 6-9 महीने में ₹1,073 जाएगा भाव!2026 में FMCG सेक्टर में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद, मार्जिन में दिख सकता है बेहतर सुधारचिल्ड्रन म्युचुअल फंड्स में बूम: 5 साल में AUM 160% उछला, टॉप स्कीम्स ने दिए 34% तक रिटर्नगुजरात किडनी IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला: पैसा लगाएं या दूर रहें? जानिए ब्रोकरेज की रायबढ़ती पावर डिमांड में 2030 तक 20 फीसदी हो सकती है AI की हिस्सेदारी: रिपोर्टबेंगलुरु में Foxconn iPhone फैक्ट्री ने नौ महीनों में दी 30,000 नौकरियां₹13,100 करोड़ की ऑर्डर बुक वाले Energy Stock पर ब्रोकरेज की BUY राय, 27% तक रिटर्न की उम्मीदGold Silver Price Today: सोने के भाव 1.35 लाख के करीब, चांदी ने तोड़ा ऐतिहासिक स्तर; चेक करें आज के रेटUnited Breweries के शेयर पर दबाव, 25 महीने के निचले स्तर पर कारोबार

Nifty के 22 हजार से नीचे जाने का खतरा, 5 दिन में इंडेक्स 1,254 अंक टूटा

शुक्रवार को 200-डीएमए से नीचे बंद हुआ, अब छू सकता है 50-डब्ल्यूएमए का स्तर

Last Updated- December 22, 2024 | 9:48 PM IST
Nifty 50

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक करीब एक महीने के बाद अपने 200 डेली मूविंग एवरेज यानी डीएमए से नीचे बंद हुआ है। यह सूचकांक सिर्फ पांच कारोबारी सत्रों में ही अपने 24,792 के ऊंचे स्तर से करीब 5.3 फीसदी या 1,254 अंक टूट गया। शुक्रवार को निफ्टी-50 गिरकर 23, 587.50 पर बंद हुआ। हाल में निफ्टी का अल्प अवधि झुकाव भी नकारात्मक हो गया और दैनिक पैमाने पर एनएसई बेंचमार्क सूचकांक अपनी सुपर ट्रेंड लाइन से नीचे चला गया।

दैनिक चार्ट से यह भी पता चला है कि निफ्टी ने नवंबर के अंत में एक ‘डेथ क्रॉस’ पैटर्न बनाया था। तकनीकी रूप से समझें तो डेथ क्रॉस तब बनता है जब निफ्टी का 50-डीएमए इसके 100-डीएमए से नीचे चला जाता है। इससे यह संकेत मिलता है कि आगे चलकर भी बाजार में कमजोर रुझान रहेगा।

इसके अलावा निफ्टी जो 200-डीएमए से ऊपर आ गया था, फिर इसके नीचे फिसल गया है। शुक्रवार की तेज गिरावट के बाद सूचकांक दैनिक पैमाने पर बोलिंगर बैंड के निचले सिरे से भी नीचे बंद हुआ है। इससे यह संकेत मिलता है कि अगर निफ्टी 23,750 से 23,825 के स्तर के नीचे बना रहता है तो निकट अव​धि में सूचकांक का रुझान मंदी का ही रहेगा।

साप्ताहिक पैमाने पर देखें तो नीचे की ओर निफ्टी में 50-वीकली मूविंग एवरेज (डब्ल्यूएमए) के आसपास एक सपोर्ट परख रहा है जो कि 23,538 का स्तर है। नवंबर महीने में भी निफ्टी ने इस अहम मूविंग एवरेज स्तर को छुआ था। लेकिन यह इससे ऊपर बने रहने में कामयाब रहा। मार्च 2023 के बाद से निफ्टी कभी भी 50-डब्ल्यूएमए से नीचे बंद नहीं हुआ है।  इसका मतलब यह है कि निफ्टी का 21 महीने का साप्ताहिक रुझान अब खतरे में है।

दीर्घ अव​धि का चार्ट देखें तो संकेत मिलता है कि निफ्टी 20-महीने वाले मूविंग एवरेज को छूने की ओर है जो कि फिलहाल 22,039 का स्तर है। सूचकांक में निकट का सपोर्ट 23,400 और 23,350 के स्तर के आसपास है। इसके नीचे जाने पर बाजार में अतिरिक्त बिकवाली दबाव आ सकता है। ऐसे में निफ्टी के लिए अंतरिम सपोर्ट लेवल 22,500-22,400 के दायरे में बन सकता है। अगर 23,400 पर बना सपोर्ट टिका रहता है तो निफ्टी वापसी का प्रयास करते हुए फिर से 24,700 की ओर बढ़ेगा।

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स के मामले में देखें तो बीएसई के इस बेंचमार्क सूचकांक के लिए 77,475 के स्तर पर निकट का सपोर्ट बनता दिख रहा है। इसके नीचे जाने पर सूचकांक फिर से नवंबर के निचले स्तर 76,802 तक पहुंच सकता है या निकट अव​धि में अगले अहम सपोर्ट स्तर 75,875 तक फिसल सकता है। ऊपरी स्तर पर देखें तो निकट अव​धि में यह वापसी करते हुए 78,900 से 79,500 के स्तर तक जा सकता है।

First Published - December 22, 2024 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट