facebookmetapixel
नतीजों के बाद Kotak Mahindra Bank पर आया ₹2510 तक का टारगेट, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाहGold silver price today: सस्ते हुए सोना चांदी; खरीदारी से पहले चेक करें आज के रेटबाय नाउ, पे लेटर: BNPL से करें स्मार्ट शॉपिंग, आमदनी का 10-15% तक ही रखें किस्तेंअभी नहीं थमा टाटा ट्रस्ट में घमासान! मेहली मिस्त्री के कार्यकाल पर तीन ट्रस्टियों की चुप्पी ने बढ़ाया सस्पेंसStock Market Update: Sensex ने 550 पॉइंट की छलांग लगाई, निफ्टी 25,950 के पार; RIL-बैंकों की बढ़त से बाजार चहकासीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!

Corporate Earnings Q1: अगले हफ्ते से शुरू होगा कॉर्पोरेट अर्निंग सीजन, कंपनियां जारी करेंगी तिमाही नतीजे

Tata Consultancy Services और HCL Technologies 12 जुलाई को अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी और साथ ही अर्निंग सीजन की भी शुरुआत करेंगी।

Last Updated- July 08, 2023 | 11:45 AM IST
Corporate Earnings Q1 Season

Corporate Earnings Q1: इंडिया इंक के कॉर्पोरेट परफॉर्मेंस पर सभी की नजरें टिकी हुई, क्योंकि कंपनियां अगले हफ्ते में अपने तिमाही नतीजे घोषित करने वाली हैं।

ट्रेंड को फॉलो करते हुए, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की प्रमुख कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) 12 जुलाई को अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी और साथ ही अर्निंग सीजन की भी शुरुआत करेंगी।

आइए, जानते हैं कि अप्रैल-जून 2023 तिमाही नतीजे किस प्रकार से होंगे-

निफ्टी की सालाना आधार की कमाई में हो सकता है इजाफा

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) ने अनुमान लगाया है कि अप्रैल-जून तिमाही में निफ्टी (Nifty) की कमाई सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें : जगुआर लैंडरोवर से Tata Motors को फर्राटा, जून तिमाही में 30 फीसदी बढ़कर 93,253 हुई

इसके अलावा फर्म ने यह भी उम्मीद जताई है कि बिक्री और EBITDA में सालाना क्रमश: 4 फीसदी और 17 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

“अर्निंग ग्रोथ को बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा) और ऑटो क्षेत्रों द्वारा बढ़ावा दिया जाएगा, जबकि तेल और गैस क्षेत्र ओएमसी (ऑयल मार्केटिंग कंपनी) के मार्केटिंग मार्जिन में सुधार के आधार पर, सालाना मुनाफे में 3 गुना वृद्धि दर्ज करेगा। ),” MOFSL ने एक रिपोर्ट में कहा।

ऑटो सेक्टर में आ सकती है जोरदार तेजी

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक, FY23 के लो बेस के कारण इस साल ऑटो सेक्टर के तेजी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इन्फ्रा, इंडस्ट्रियल्स, इंटरनेट और फार्मा जैसे अन्य सेक्टर भी छलांग लगा सकते हैं।

दूसरी ओर, कमजोर मांग के रुझान और कम उत्पादन कीमतों के कारण मेटल्स और केमिकल्स के तिमाही मुनाफे में गिरावट की उम्मीद है।

इंडिया इंक हाल की तिमाहियों में कमजोर परिचालन मेट्रिक्स से जूझ रहा है। हालांकि, इनपुट लागत नीचे की ओर बढ़ने के साथ Q1 में दर्द कम होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: JSW Steel का पहली तिमाही का क्रूड स्टील का उत्पादन 11 फीसदी बढ़ा

इनपुट लागत में आ सकती है कमी

MOFSL को इनपुट लागत में कमी आने के आसार दिख रहे हैं और साथ ही उम्मीद है कि जून तिमाही के दौरान OMC और वित्तीय कंपनियों को छोड़कर, निफ्टी कंपनियों के लिए EBITDA मार्जिन 110 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 20.8 फीसदी हो जाएगा।

वहीं, नुवामा को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 में BFSI को छोड़कर, EBITDA मार्जिन 300 बेसिस प्वाइंट से अधिक कम हो गया है।

इन सेक्टर्स में होगा अधिकतम मार्जिन विस्तार

नुवामा के मुताबिक, ऑटो, फार्मा, इंटरनेट और कंज्यूमर सर्विसेस में अधिकतम मार्जिन विस्तार हो सकता है।

First Published - July 8, 2023 | 11:45 AM IST

संबंधित पोस्ट