facebookmetapixel
आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: रुझानों में NDA को प्रचंड बहुमत, तेजस्वी यादव राघोपुर से पीछेStock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरें

Q4 में Cigarette company ने किया ₹10 डिविडेंड का ऐलान, मशहूर निवेशक राधाकिशन दमानी का है निवेश

कंपनी ने बताया है कि यह डिविडेंड उसकी 94वीं सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंज़ूरी मिलने के बाद 30 दिनों के भीतर भुगतान या भेजा जाएगा।

Last Updated- April 25, 2025 | 3:31 PM IST
dividend

VST Industries ने 25 अप्रैल को ₹10 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह डिविडेंड कंपनी के ₹10 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर दिया जाएगा। यह जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए दी। कंपनी की पहचान एक प्रमुख सिगरेट निर्माता के तौर पर है और इसमें दिग्गज निवेशक राधाकिशन एस दमानी का निवेश है।

AGM के बाद मिलेगा भुगतान

कंपनी ने बताया है कि यह डिविडेंड उसकी 94वीं सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंज़ूरी मिलने के बाद 30 दिनों के भीतर भुगतान या भेजा जाएगा। AGM की तारीख का ऐलान आगे किया जाएगा, जिसके बाद डिविडेंड मिलने की प्रक्रिया शुरू होगी।

लगातार डिविडेंड देने वाली कंपनी

VST Industries का डिविडेंड रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है। पिछले साल यानी जून 2024 में कंपनी ने ₹150 का फाइनल डिविडेंड दिया था। उससे पहले अगस्त 2023 में भी ₹150 का कैश डिविडेंड दिया गया था। साल 2022 में कंपनी ने ₹140 प्रति शेयर और 2021 में ₹114 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

तिमाही नतीजों में गिरावट

डिविडेंड के साथ-साथ कंपनी ने जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही (Q4) के नतीजे भी जारी किए। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 40% घटकर ₹53 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹88.2 करोड़ था। कंपनी की कुल आय (Revenue) भी 6.9% घटकर ₹349 करोड़ रह गई, जो पहले ₹375 करोड़ थी। इसके साथ ही EBITDA यानी कमाई से जुड़े अहम आंकड़े भी प्रभावित हुए। EBITDA 28.6% गिरकर ₹69.3 करोड़ पर आ गया, जो पिछले साल ₹97 करोड़ था। EBITDA मार्जिन भी घटकर 20% रह गया, जबकि एक साल पहले यह 26% था।

First Published - April 25, 2025 | 3:31 PM IST

संबंधित पोस्ट