facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजार में भी हल्की तेजी; जानें कैसी रहेगी आज बाजार की चाल₹50,000 से कम सैलरी वालों के लिए 50/30/20 मनी रूल, एक्सपर्ट ने समझाया आसान फॉर्मूलाStocks To Watch Today: Federal Bank, Rail Vikas Nigam से लेकर Belrise तक, 24 दिसंबर को इन कंपनियों के शेयरों में दिखेगी हलचलरुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीरYear Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंदभारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते से बैंकिंग को मिली नई रफ्तार, खुलेंगी ज्यादा बैंक शाखाएंपवन ऊर्जा में भारत की बड़ी छलांग, वैश्विक बाजार में चीन-अमेरिका के बाद मिला तीसरा स्थानEditorial: एनसीएलटी-एनसीएलएटी की क्षमता संकट से जूझता आईबीसी, त्वरित और संस्थागत सुधार अब अनिवार्य

ट्रंप की नीतियों से बाजार में कोहराम, Sensex 1,235 अंक टूटा; निवेशकों को 7.5 लाख करोड़ का नुकसान

सेंसेक्स में 3 अक्टूबर और निफ्टी में 13 जनवरी के बाद सबसे बड़ी गिरावट आई है। सेंसेक्स और निफ्टी 6 जून, 2024 के बाद सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ है।

Last Updated- January 22, 2025 | 9:22 PM IST
Share Market

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों पर अनि​श्चितता ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की भारी बिकवाली और अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के निराशाजनक नतीजों से जूझ रहे निवेशकों की चिंता और बढ़ा दी है। इसकी वजह से बेंचमार्क सूचकांकों में आज बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स 1,235 अंक या 1.6 फीसदी टूटकर 75,838 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 320 अंक या 1.4 फीसदी के नुकसान के साथ 23,025 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 3 अक्टूबर और निफ्टी में 13 जनवरी के बाद सबसे बड़ी गिरावट आई है। सेंसेक्स और निफ्टी 6 जून, 2024 के बाद सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण आज की गिरावट से 7.5 लाख करोड़ रुपये घटकर 424 लाख करोड़ रुपये रह गया। निवेशकों को इस महीने 18 लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजी की चपत लगी है। 26 सितंबर, 2024 को सर्वकालिक ऊंचाइयों को छूने के बाद सेंसेक्स 11.6 फीसदी और निफ्टी 12.2 फीसदी नीचे आ चुका है।

ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद मे​क्सिको और कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 1 फरवरी तक 25 फीसदी शुल्क लगाने की चेतावनी दी। इससे दुनिया भर के निवेशक सकते में आ गए। अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन अमेरिका के लोगों को समृद्ध बनाने के लिए दूसरे देशों पर शुल्क और कर लगाएगा। चुनाव अ​भियान के दौरान ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर शुल्क लगाने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर ब्रिक्स देश अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए अमेरिकी डॉलर की जगह किसी दूसरी मु्द्रा को लाने की कोशिश करते हैं तो वह इन देशों पर शुल्क लगाएंगे।

व्यापक स्तर पर व्यापार शुल्क लगाने से अमेरिका में मुद्रास्फीति बढ़ सकती है, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल दर कटौती की गुंजाइश कम होगी। इस आशंका से अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड बढ़ गई और डॉलर मजबूत हुआ, जिससे दुनिया भर के बाजारों में बिकवाली देखी गई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 5,920 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। इस महीने विदेशी निवेशक 52,453 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं। निवेशकों की नजर अगले महीने आने वाले आम बजट पर है। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार बजट में मांग को बढ़ावा देने के उपाय कर सकती है।

मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के संस्थापक सौरभ मुखर्जी ने कहा, ‘ट्रंप ने अभी तक ऐसा कुछ कहा या किया नहीं है जिससे खास तौर पर भारत को नुकसान हो। भारतीय अर्थव्यवस्था की गति थोड़ी धीमी हुई है मगर यह समय-समय पर होता रहता है। बजट में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उपाय नहीं किए गए तो मुझे लगता है कि 2025 अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार के लिए कठिन साल हो सकता है।’

HUL Q3: हिंदुस्तान लीवर के प्रॉफिट ने लगाई 20% की छलांग, खर्च बढ़ा 270 करोड़, मुनाफा हुआ 2989 करोड़

HUL Q3: आइसक्रीम कारोबार पर कंपनी बोर्ड ने ले लिया बड़ा फैसला, पढ़िए सारा मामला

HUL Q3: बड़ी खबर! ब्यूटी ब्रांड Minimalist के अधिग्रहण को मिली कंपनी बोर्ड की मंजूरी; पढ़े, आगे क्या होगा…

 

Year ender: 2024 में Investors ने Share Market से कमाए 77 लाख 66 हजार करोड़, 2025 में आप कितना कमाएंगे? पढ़ें…

 

 

 

 

First Published - January 21, 2025 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट