मनमोहन सिंह सरकार के विश्वास मत जीतने के बाद से भारतीय मुद्रा रुपये में भी लगता है नई जान आ गई है।
दो दिनों से इसमें मजबूती का रुख बना हुआ है। बुधवार को जहां डॉलर के मुकाबले रुपये में 65 पैसे की मजबूती देखी गई, वहीं गुरुवार को रुपया 3 पैसा चढ़कर 42.12 रुपये पर पहुंच गया। शेयर बाजार में तेजी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी की वजह से रुपया मजबूत हुआ है।