facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

High Return Stocks: 6 दमदार स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की नजर, ₹8,180 तक के टारगेट सेट

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की मज़बूत अर्थव्यवस्था, सामान्य मानसून की उम्मीद और दुनिया भर के बाज़ारों में सुस्ती के चलते भारतीय शेयर बाज़ार को और मजबूती मिल सकती है।

Last Updated- April 02, 2025 | 7:10 PM IST
Share Market

मार्च 2025 में भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (KIE) की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बढ़त काफ़ी अनोखी रही, क्योंकि इसमें बाज़ार की मजबूती और निवेशकों की उम्मीदों का मिला-जुला असर दिखा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की मज़बूत अर्थव्यवस्था, सामान्य मानसून की उम्मीद और दुनिया भर के बाज़ारों में सुस्ती के चलते भारतीय शेयर बाज़ार को और मजबूती मिल सकती है।

इस तेज़ी के पीछे कई कारण हो सकते हैं। कुछ निवेशकों को बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र (BFSI) के स्टॉक्स में सस्ते दामों पर अच्छा मौक़ा दिखा। कुछ निवेशकों ने उन कंपनियों में निवेश किया, जिनके बारे में बाज़ार में ज़्यादा चर्चा थी। इसके अलावा, विदेशी निवेशकों (FPI) की बिकवाली में गिरावट और पिछले हफ्ते आई नई पूंजी से भी बाज़ार को सहारा मिला। अमेरिकी बाज़ार में ‘ट्रंप ट्रेड’ की निराशा के चलते भी कई विदेशी निवेशक भारत जैसे उभरते बाज़ारों (EMs) की ओर लौटे।

कोटक ब्रोकरेज ने निफ्टी इंडेक्स को लेकर कुछ अहम आंकड़े पेश किए हैं। उनके मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में निफ्टी का प्रति शेयर लाभ (EPS) ₹1007 तक पहुंच सकता है, जबकि 2026-27 (FY27) में यह ₹1145 और 2027-28 (FY28) में ₹1314 तक हो सकता है। अभी निफ्टी 23.3 गुना FY25E, 20.5 गुना FY26E और 17.9 गुना FY27E के मूल्यांकन पर ट्रेड कर रहा है।

कोटक ब्रोकरेज ने निवेशकों के लिए 6 बेहतरीन स्टॉक्स चुने हैं, जिनमें लंबी अवधि के लिए निवेश से अच्छा फ़ायदा हो सकता है।

1. अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ

मौजूदा कीमत: ₹1,183 | टारगेट प्राइस: ₹1,570
अदाणी पोर्ट्स ने घरेलू पोर्ट बिजनेस में 10% की EBITDA ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी को FY26 में 19.2% और FY27 में 10.9% की कमाई बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी का शेयर अभी 18 गुना P/E पर ट्रेड कर रहा है।

2. अपोलो हॉस्पिटल्स

मौजूदा कीमत: ₹6,616 | टारगेट प्राइस: ₹8,180
अपोलो हॉस्पिटल्स ने लगातार 7 तिमाहियों से अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी के हॉस्पिटल, ऑफ़लाइन फ़ार्मेसी और डिजिटल हेल्थ बिज़नेस में तेज़ी से ग्रोथ हो रही है। कोटक ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी का बिज़नेस और मज़बूत होगा।

3. पीरामल फार्मा

मौजूदा कीमत: ₹225 | टारगेट प्राइस: ₹300
कोटक ब्रोकरेज ने पीरामल फार्मा को लेकर ‘BUY’ रेटिंग दी है। यह कंपनी रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग में आगे बढ़ रही है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की कमाई FY26 में 375% और FY27 में 119% तक बढ़ सकती है।

4. यूनियन बैंक

मौजूदा कीमत: ₹126 | टारगेट प्राइस: ₹155
यूनियन बैंक ने हाल ही में एक एनालिस्ट मीट की थी, जिससे यह साफ़ हुआ कि बैंक की बैड लोन रिकवरी में सुधार हो रहा है। हालांकि, अगले कुछ सालों में बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) और बिज़नेस ग्रोथ धीमी रह सकती है, लेकिन इसकी बैलेंस शीट मजबूत बनी रहेगी।

5. कमिंस इंडिया

मौजूदा कीमत: ₹3,052 | टारगेट प्राइस: ₹3,700

कमिंस इंडिया ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है। कंपनी को सरकारी नियमों में बदलाव और तकनीकी सुधारों से फ़ायदा मिल सकता है। हालांकि, कोटक ने अपने पहले के अनुमान में 2-3% की कटौती की है, फिर भी कंपनी को खरीदने की सलाह दी गई है।

6. ऐंबर एंटरप्राइजेज

मौजूदा कीमत: ₹7,211 | टारगेट प्राइस: ₹7,811
भारत में इस बार गर्मी ज़्यादा पड़ने की संभावना है, जिससे एयर कंडीशनर (AC) की बिक्री तेज़ हो सकती है। ऐंबर एंटरप्राइज़ AC कंपोनेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस में बड़ी कंपनी है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी की बिक्री FY24-27 में 27% की CAGR से बढ़ सकती है।

First Published - April 2, 2025 | 7:05 PM IST

संबंधित पोस्ट