facebookmetapixel
Cement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तक

दिग्गज Heavyweight Stock मुनाफा बनाने को तैयार! ब्रोकरेज ने 56% तक अपसाइड के दिए टारगेट

Siemens के MD सुनील माथुर का कहना है कि कंपनी की स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और मोबिलिटी बिजनेस (जो सरकार के कैपेक्स खर्च से जुड़े हैं) अच्छा कर रहे हैं।

Last Updated- February 13, 2025 | 4:29 PM IST
Siemens

Siemens के शेयरों में आज ऐसी फिसलन आई कि निवेशकों की धड़कनें तेज हो गईं। गुरुवार, 13 फरवरी 2025 को शेयर 3.59% गिरकर ₹5,018.7 तक लुढ़क गया। वजह? कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजे। अक्टूबर-दिसंबर 2024 (Q1FY25) में Siemens का प्रदर्शन उम्मीदों से कमजोर रहा, जिससे बाजार में बेचैनी बढ़ गई।

अब जरा इस गिरावट की वजह समझते हैं। Siemens की कुल कमाई 3.3% घटकर ₹3,587.2 करोड़ रह गई। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹3,709.5 करोड़ थी। मुनाफा जरूर 21.5% बढ़कर ₹614.6 करोड़ हो गया, लेकिन ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस कमजोर पड़ा। EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 11.5% गिरकर ₹401 करोड़ हो गया और मार्जिन भी सिकुड़कर 11.2% पर आ गया। निवेशक यही देखकर बेचैन हो गए।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट भी है! कंपनी के नए ऑर्डर 20% बढ़कर ₹4,258 करोड़ हो गए। और सबसे बड़ी बात, Siemens का एनर्जी बिजनेस का डीमर्जर सही ट्रैक पर है।

Siemens के MD सुनील माथुर का कहना है कि कंपनी की स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और मोबिलिटी बिजनेस (जो सरकार के कैपेक्स खर्च से जुड़े हैं) अच्छा कर रहे हैं। लेकिन प्राइवेट सेक्टर के खर्च में सुस्ती और डिजिटल इंडस्ट्री सेगमेंट में गिरावट का असर राजस्व और मुनाफे पर पड़ा है। माथुर को उम्मीद है कि सरकार के नए बजट और बुनियादी ढांचे पर बढ़ते निवेश से कंपनी को फायदा होगा।

अब सवाल ये कि ब्रोकरेज हाउस क्या कह रहे हैं?

Nuvama का कहना है कि Siemens का एनर्जी सेगमेंट शानदार परफॉर्म कर रहा है, लेकिन बाकी सेगमेंट दबाव में हैं। इसलिए उन्होंने शेयर पर ‘Hold’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹5,875 रखा है। आज कंपनी का शेयर BSE पर 5,115.10 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव के लिहाज से ये शेयर लॉन्ग टर्म में 15 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Motilal Oswal ने भी ‘Neutral’ रेटिंग देते हुए शेयर का टारगेट घटाकर ₹5,750 कर दिया है। इस भाव के लिहाज से ये शेयर लॉन्ग टर्म में 12 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। उनका मानना है कि स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल इंडस्ट्री में रिकवरी उम्मीद से धीमी होगी।

UBS ने Siemens के लिए ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी है और शेयर का टारगेट प्राइस ₹8,000 तय किया है। इस भाव के लिहाज से ये शेयर लॉन्ग टर्म में 56 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का एनर्जी सेगमेंट मजबूत बना हुआ है और इसकी ग्रोथ अच्छी बनी रहेगी। हालांकि, एनर्जी से बाहर के कारोबार (Ex-Energy P&L) पर दबाव दिखा, खासकर शॉर्ट-साइकिल प्रोजेक्ट्स में कमजोरी के कारण। लेकिन अच्छी खबर यह है कि मोबिलिटी और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मार्जिन सुधरा है, जिससे इन क्षेत्रों में मजबूती देखी गई है।

First Published - February 13, 2025 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट