facebookmetapixel
Delhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, बिना पीयूसी वाहनों के इस साल 20% ज्यादा कटे चालान; हवा हुई और खराबLIC Q2FY26 results: मुनाफा 31% बढ़कर ₹10,098 करोड़, प्रीमियम इनकम 5.49% बढ़ीED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

Breakout Alert: Zee के शेयरों में फिर तेजी की उम्मीद, क्या चौथी बार मिलेगी कामयाबी?

Zee एंटरटेनमेंट का शेयर ब्रेकआउट की ओर, प्रमुख सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल पर नजर।

Last Updated- November 19, 2024 | 1:14 PM IST
Zee Entertainment

ज़ी एंटरटेनमेंट का शेयर 2024 में चौथी बार तेज़ी दिखाने की कोशिश करता नज़र आ रहा है। इससे पहले जुलाई, सितंबर और अक्टूबर में भी शेयर ने तेज़ी पकड़ी थी, लेकिन हर बार वह बढ़ने के बाद फिर से गिरावट में चला गया।

मंगलवार को इंट्राडे कारोबार में ज़ी का शेयर भारी ख़रीदारी के साथ 9% चढ़कर ₹126 तक पहुंच गया। यह उछाल तब देखने को मिला जब पुनीत गोयनका ने MD पद से इस्तीफा देकर कंपनी के नए CEO बनने की घोषणा की।

ज़ी एंटरटेनमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि MD और कंपनी के मुख्य प्रबंधन अधिकारी पुनीत गोयनका ने 15 नवंबर 2024 को बोर्ड द्वारा सौंपी गई ऑपरेशनल ज़िम्मेदारियों पर फोकस करने के लिए MD पद छोड़ने का निर्णय लिया है।

2024 में अब तक 58% की गिरावट

इस साल ज़ी का शेयर टॉप शेयरों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों में रहा है। 2024 में अब तक यह 58% तक गिरकर ₹114 के निचले स्तर पर पहुंचा।

शेयर का वर्तमान स्तर और संभावनाएं

वर्तमान कीमत: ₹125
संभावित बढ़त: 19.2%
सपोर्ट लेवल: ₹120.40 और ₹114.60
रेज़िस्टेंस लेवल: ₹127, ₹134 और ₹143

डेली चार्ट पर ज़ी का शेयर अपने सुपर ट्रेंड लाइन रेजिस्टेंस ₹125.20 के करीब कारोबार कर रहा है। अगर यह स्तर पार कर लिया जाए, तो इसे तकनीकी ब्रेकआउट माना जाएगा।

तकनीकी संकेतक दे रहे हैं उम्मीद

महत्वपूर्ण संकेतकों जैसे MACD (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस), ADX (एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स) और स्लो स्टोकेस्टिक ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है। इससे उम्मीद बढ़ी है कि आने वाले समय में शेयर में तेजी देखी जा सकती है।

डेली चार्ट के अनुसार, ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर को 20-दिवसीय मूविंग एवरेज (DMA) ₹120.40 पर सपोर्ट मिल रहा है। यदि यह स्तर टूटता है, तो हालिया निचला स्तर ₹114 के आसपास शेयर को सपोर्ट मिल सकता है।

ऊपर की ओर, शेयर को ₹125 – ₹127 के बाधा क्षेत्र को पार करना होगा, जिससे संभावित रूप से ₹149 के स्तर तक की वृद्धि हो सकती है। बीच में, 100-दिवसीय मूविंग एवरेज ₹134 और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज ₹143 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

First Published - November 19, 2024 | 1:14 PM IST

संबंधित पोस्ट