facebookmetapixel
विकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&PGST दरों में कटौती पर उलझन, बिना बिके स्टॉक की कीमतें घटाने पर कंपनियों की चिंताजैव ईंधन के वैश्विक बाजार पर भारत की नजर, चीनी उद्योग को निर्यात बढ़ाने का बड़ा मौका; सरकार ने दिए संकेतआरक्षण के भंवर में फंसा महाराष्ट्र, ओबीसी संगठनों में नाराजगी

Breakout Alert: Zee के शेयरों में फिर तेजी की उम्मीद, क्या चौथी बार मिलेगी कामयाबी?

Zee एंटरटेनमेंट का शेयर ब्रेकआउट की ओर, प्रमुख सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल पर नजर।

Last Updated- November 19, 2024 | 1:14 PM IST
Zee Entertainment

ज़ी एंटरटेनमेंट का शेयर 2024 में चौथी बार तेज़ी दिखाने की कोशिश करता नज़र आ रहा है। इससे पहले जुलाई, सितंबर और अक्टूबर में भी शेयर ने तेज़ी पकड़ी थी, लेकिन हर बार वह बढ़ने के बाद फिर से गिरावट में चला गया।

मंगलवार को इंट्राडे कारोबार में ज़ी का शेयर भारी ख़रीदारी के साथ 9% चढ़कर ₹126 तक पहुंच गया। यह उछाल तब देखने को मिला जब पुनीत गोयनका ने MD पद से इस्तीफा देकर कंपनी के नए CEO बनने की घोषणा की।

ज़ी एंटरटेनमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि MD और कंपनी के मुख्य प्रबंधन अधिकारी पुनीत गोयनका ने 15 नवंबर 2024 को बोर्ड द्वारा सौंपी गई ऑपरेशनल ज़िम्मेदारियों पर फोकस करने के लिए MD पद छोड़ने का निर्णय लिया है।

2024 में अब तक 58% की गिरावट

इस साल ज़ी का शेयर टॉप शेयरों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों में रहा है। 2024 में अब तक यह 58% तक गिरकर ₹114 के निचले स्तर पर पहुंचा।

शेयर का वर्तमान स्तर और संभावनाएं

वर्तमान कीमत: ₹125
संभावित बढ़त: 19.2%
सपोर्ट लेवल: ₹120.40 और ₹114.60
रेज़िस्टेंस लेवल: ₹127, ₹134 और ₹143

डेली चार्ट पर ज़ी का शेयर अपने सुपर ट्रेंड लाइन रेजिस्टेंस ₹125.20 के करीब कारोबार कर रहा है। अगर यह स्तर पार कर लिया जाए, तो इसे तकनीकी ब्रेकआउट माना जाएगा।

तकनीकी संकेतक दे रहे हैं उम्मीद

महत्वपूर्ण संकेतकों जैसे MACD (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस), ADX (एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स) और स्लो स्टोकेस्टिक ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है। इससे उम्मीद बढ़ी है कि आने वाले समय में शेयर में तेजी देखी जा सकती है।

डेली चार्ट के अनुसार, ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर को 20-दिवसीय मूविंग एवरेज (DMA) ₹120.40 पर सपोर्ट मिल रहा है। यदि यह स्तर टूटता है, तो हालिया निचला स्तर ₹114 के आसपास शेयर को सपोर्ट मिल सकता है।

ऊपर की ओर, शेयर को ₹125 – ₹127 के बाधा क्षेत्र को पार करना होगा, जिससे संभावित रूप से ₹149 के स्तर तक की वृद्धि हो सकती है। बीच में, 100-दिवसीय मूविंग एवरेज ₹134 और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज ₹143 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

First Published - November 19, 2024 | 1:14 PM IST

संबंधित पोस्ट