facebookmetapixel
Infosys Q2 Results: जानिए कब आएंगे नतीजे और क्या डिविडेंड मिलेगा, जानें सब कुछNPS से UPS में करना है स्विच? 30 सितंबर है आखिरी तारीख, ऐसे करें अपना फॉर्म जमा5 साल में 1100% से ज्यादा रिटर्न देने वाला Energy Stock देगा बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट तयPEL और PFL का विलय तय, रिकॉर्ड डेट को लेकर निवेशकों के लिए बड़ा अपडेटStock Market Update: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 25300 के नीचे फिसला; H1-B वीजा नियमों से IT Stocks लुढ़केStocks To Buy Today: एनालिस्ट ने सुझाए ये 3 शेयर, जो आने वाले हफ्तों में दे सकते हैं भारी मुनाफाUpcoming IPO: इस हफ्ते रहेगा आईपीओ का जलवा! 19 SME और 12 मेनबोर्ड इश्यू खुलेंगेStocks To Watch Today: PNC Infratech, RailTel, Lupin समेत कई कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी नजरH1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंपडीलरों के पास 5 लाख कारों का बिना बिका स्टॉक, जीएसटी नई दरों से कारें हुईं सस्ती

RBI के फैसलों का असर — मौद्रिक नीति में बदलाव से बॉन्ड बाजार में 3 साल के बाद सबसे बड़ा हलचल

समिति ने नीतिगत रीपो दर में 50 आधार अंक की कटौती का फैसला किया जबकि आम राय 25 आधार अंक कटौती की थी।

Last Updated- June 06, 2025 | 10:18 PM IST
Share Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

बॉन्ड बाजार में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव रहा। डीलरों ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति की बैठक के फैसलों के बाद ऐसी अस्थिरता अगस्त 2022 के बाद से लगभग 3 वर्षों में पहली बार सबसे अधिक रही है। कई आश्चर्यजनक कदमों ने बाजार को चौंकाया।

समिति ने नीतिगत रीपो दर में 50 आधार अंक की कटौती का फैसला किया जबकि आम राय 25 आधार अंक कटौती की थी। रुख भी बदलकर तटस्थ कर दिया। यह एक और आश्चर्यचकित करने वाला फैसला था क्योंकि पिछली बैठक में रुख तटस्थ से बदलकर अनुकूल किया गया था। इसके अलावा सीआरआर जरूरतों को चरणबद्ध तरीके से 100 आधार अंक घटाने का फैसला किया गया।

शुक्रवार को कारोबार के दौरान बेंचमार्क यील्ड 15 आधार  अंक बढ़ा  जो 5 अगस्त, 2022 के बाद सबसे ऊपर का स्तर है। तब एक दिन में यील्ड 21 आधार अंक बढ़ा था।  तटस्थ रुख में बदलाव के बाद 10 साल के बॉन्ड ने बाद में कुछ बढ़त गंवा दी। बेंचमार्क बॉन्ड ने कारोबार के अंत तक सभी बढ़त खत्म कर दगी और वह 6.29 प्रतिशत पर बंद हुआ जो पिछले बंद 6.25 प्रतिशत के मुकाबले 4 आधार अंक अधिक है।

पीएनबी गिल्ट्स में वरिष्ठ कार्यकारी वाइस प्रेसीडेंट विजय शर्मा ने कहा, ‘रीपो दर में अप्रत्याशित कटौती से शुरुआत में बॉन्ड में तेजी आई। लेकिन नीतिगत रुख में बदलाव की बात से बाजार भौंचक रह गया। सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के ताज्जुबों के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। सीआरआर में कटौती से फिर राहत मिली, लेकिन सारे नीतिगत कदम तभी घोषित कर दिए गए और भविष्य में आरबीआई की ओर से कदम उठाने का कोई संकेत नहीं मिला तो तो बाजार ने पोजीशन बेचनी शुरू कर दीं।’

कम अवधि वाले खासकर 5 साल तक के सेगमेंट में एसएलआर और गैर एसएलआर (कॉर्पोरेट बॉन्ड) श्रेणी दोनों में ही बेहतर प्रदर्शन रहा है। फंडिंग लागत में कमी के कारण ऐसा हुआ।

First Published - June 6, 2025 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट