facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

RBI के फैसलों का असर — मौद्रिक नीति में बदलाव से बॉन्ड बाजार में 3 साल के बाद सबसे बड़ा हलचल

समिति ने नीतिगत रीपो दर में 50 आधार अंक की कटौती का फैसला किया जबकि आम राय 25 आधार अंक कटौती की थी।

Last Updated- June 06, 2025 | 10:18 PM IST
Share Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

बॉन्ड बाजार में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव रहा। डीलरों ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति की बैठक के फैसलों के बाद ऐसी अस्थिरता अगस्त 2022 के बाद से लगभग 3 वर्षों में पहली बार सबसे अधिक रही है। कई आश्चर्यजनक कदमों ने बाजार को चौंकाया।

समिति ने नीतिगत रीपो दर में 50 आधार अंक की कटौती का फैसला किया जबकि आम राय 25 आधार अंक कटौती की थी। रुख भी बदलकर तटस्थ कर दिया। यह एक और आश्चर्यचकित करने वाला फैसला था क्योंकि पिछली बैठक में रुख तटस्थ से बदलकर अनुकूल किया गया था। इसके अलावा सीआरआर जरूरतों को चरणबद्ध तरीके से 100 आधार अंक घटाने का फैसला किया गया।

शुक्रवार को कारोबार के दौरान बेंचमार्क यील्ड 15 आधार  अंक बढ़ा  जो 5 अगस्त, 2022 के बाद सबसे ऊपर का स्तर है। तब एक दिन में यील्ड 21 आधार अंक बढ़ा था।  तटस्थ रुख में बदलाव के बाद 10 साल के बॉन्ड ने बाद में कुछ बढ़त गंवा दी। बेंचमार्क बॉन्ड ने कारोबार के अंत तक सभी बढ़त खत्म कर दगी और वह 6.29 प्रतिशत पर बंद हुआ जो पिछले बंद 6.25 प्रतिशत के मुकाबले 4 आधार अंक अधिक है।

पीएनबी गिल्ट्स में वरिष्ठ कार्यकारी वाइस प्रेसीडेंट विजय शर्मा ने कहा, ‘रीपो दर में अप्रत्याशित कटौती से शुरुआत में बॉन्ड में तेजी आई। लेकिन नीतिगत रुख में बदलाव की बात से बाजार भौंचक रह गया। सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के ताज्जुबों के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। सीआरआर में कटौती से फिर राहत मिली, लेकिन सारे नीतिगत कदम तभी घोषित कर दिए गए और भविष्य में आरबीआई की ओर से कदम उठाने का कोई संकेत नहीं मिला तो तो बाजार ने पोजीशन बेचनी शुरू कर दीं।’

कम अवधि वाले खासकर 5 साल तक के सेगमेंट में एसएलआर और गैर एसएलआर (कॉर्पोरेट बॉन्ड) श्रेणी दोनों में ही बेहतर प्रदर्शन रहा है। फंडिंग लागत में कमी के कारण ऐसा हुआ।

First Published - June 6, 2025 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट