facebookmetapixel
‘हमें अमेरिकी बनने का कोई शौक नहीं’, ग्रीनलैंड के नेताओं ने ट्रंप की बात को ठुकराया, कहा: हम सिर्फ ‘ग्रीनलैंडर’Bonus Issue Alert: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्सDMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचाभारत पहुंचे US के नए राजदूत गोर,कहा: वापस आकर अच्छा लग रहा, दोनों देशों के सामने कमाल के मौकेCorporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ी

वृद्धि की चिंताओं से सुस्त पड़ेगी Bharat Forge की रफ्तार, जानें ब्रोकरेज की राय

Bharat Forge के प्रबंधन ने संकेत दिया है कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2025 में वृद्धि की रफ्तार घरेलू और निर्यात बाजार दोनों में धीमी रहेगी।

Last Updated- February 18, 2024 | 11:16 PM IST
Bharat Forge

भारत फोर्ज का शेयर कमजोर अल्पाव​धि ​​विकास परिदृश्य की वजह से पिछले सोमवार और मंगलवार के दो कारोबारी सत्रों में करीब 17 प्रतिशत कमजोर हो गया था। हालांकि शुक्रवार को इसमें 2 प्रतिशत से ज्यादा तेजी दर्ज की गई। 

कंपनी प्रबंधन ने संकेत दिया है कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2025 में वृद्धि की रफ्तार घरेलू और निर्यात बाजार दोनों में धीमी रहेगी। हालांकि कंपनी व्यवसाय मिश्रण में विविधता लाकर बाजार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना तलाश रही है। ब्रोकरों ने वि​भिन्न सेगमेंटों में सुस्ती को देखते हुए अपने आय अनुमान 11 प्रतिशत तक घटा दिए हैं।

प्रबंधन ने संकेत दिया है कि यात्री वाहन (पीवी) निर्यात, औद्योगिक सेगमेंट और रक्षा के लिए मांग मजबूत है लेकिन यूरोप में वा​णि​ज्यिक वाहन (सीवी) खंड में कमजोरी आ रही है जहां तेल एवं गैस वर्टिकल सुस्त बना हुआ है। घरेलू सीवी के लिए बिक्री मध्याव​धि में तेज होने का अनुमान है।

कोटक रिसर्च के ऋ​षि वोरा और प्रवीण पोरेड्डी का कहना है, ‘जहां हमारे नए व्यावसायिक सेगमेंट (डिफेंस, लाइटवेट, इंड​स्ट्रियल का​स्टिंग, एरोस्पेस) आगामी वर्षों के दौरान कंपनी की वृद्धि को मजबूत बनाएंगे वहीं हम निर्यात बाजार में घरेलू कंपनियों के लिए बढ़ती प्रतिस्पर्धा और कुछ खास सेगमेंटों में विद्युतीकरण के जो​खिम की वजह से कंपनी के मुख्य व्यवसाय के लिए सीमित वृद्धि के अवसर देख रहे हैं।’

ब्रोकरेज ने कम राजस्व वृद्धि के अमुमानों, यूरोपीय संघ के व्यवसाय में कम मुनाफे और ऊंची वित्तीय लागत की आशंका को देखते हुए वित्त वर्ष 2023-2026 के लिए अपने प्रति शेयर आय अनुमान 1 से 11 प्रतिशत तक घटा दिए हैं। 

ब्रोकरेज ने अपनी बिकवाली रेटिंग बरकरार रखी है, क्योंकि उसका मानना है कि व्यवसायों की चक्रीय प्रवृ​त्ति को देखते मूल्यांकन महंगे हैं। जहां अल्पाव​धि परिदृश्य सुस्त है, वहीं कंपनी के दिसंबर नतीजों ने दलाल पथ को निराश नहीं किया। घरेलू राजस्व में 36 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कंपनी का मुख्य राजस्व 16 प्रतिशत बढ़ा। 

रक्षा क्षेत्र का राजस्व वृद्धि में मुख्य योगदान रहा जबकि तेल एवं गैस क्षेत्र के राजस्व में गिरावट आई। परिचालन मुनाफा 31 प्रतिशत तक बढ़ा जबकि मार्जिन 320 आधार अंक सुधरकर 28.5 प्रतिशत हो गया जिसके ब्रोकरों ने 27 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। यह वृद्धि कच्चे माल की कम लागत और लागत नियंत्रण उपायों की मदद से संभव हुई। 

मोतीलाल ओसवाल रिसर्च ने वित्त वर्ष 2024/वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने आय अनुमान 6 से 7 प्रतिशत तक घटा दिए हैं। वाहन निर्यात में कमजोर मांग को ध्यान में रखते हुए ये अनुमान घटाए गए हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने अपनी खरीदारी रेटिंग बरकरार रखी है।

ब्रोकरेज के अंबर शुक्ला और अनिकेत देसाई का कहना है, ‘अल्पाव​धि परिदृश्य सतर्क है वहीं भारत फोर्ज में उद्योग के मुकाबले अपना प्रदर्शन मजबूत बनाए रखने के लिए कई दीर्घावधि विकास संभावनाएं बकरार हैं।’

जेएम फाइनैं​​शियल रिसर्च ने भी दीर्घाव​धि वृद्धि को ध्यान में रखते हुए अपनी ‘खरीदारी’ रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि उसने भी वित्त वर्ष 2025 के आय अनुमान 2 प्रतिशत तक घटा दिए हैं। 

First Published - February 18, 2024 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट