facebookmetapixel
1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारी

निफ्टी-50 में बीएफएसआई भारांक 2004 से 2.6 गुना तक बढ़ा

बीएफएसआई का बाजार पूंजीकरण 2005 में सिर्फ 1.8 लाख करोड़ रुपये की तुलना में तेजी से बढ़कर 2025 में 91 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

Last Updated- April 22, 2025 | 10:38 PM IST
Stock Market
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र का निफ्टी-50 सूचकांक में दबदबा तेजी से मजबूत हुआ है। सूचकांक में बीएफएसआई का भारांक वित्त वर्ष 2004 में 14.6 फीसदी था, वहीं अप्रैल 2025 में यह बढ़कर 37.9 प्रतिशत पर पहुंच गया। निफ्टी सूचकांक में इस क्षेत्र का दबदबा दो दशकों में बाजार पूंजीकरण में 50 गुना बढ़ने की वजह से मजबूत हुआ है। बीएफएसआई का बाजार पूंजीकरण 2005 में सिर्फ 1.8 लाख करोड़ रुपये की तुलना में तेजी से बढ़कर 2025 में 91 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि बैंक इस क्षेत्र की रीढ़ बने हुए हैं, लेकिन कुल बीएफएसआई बाजार पूंजीकरण में उनकी हिस्सेदारी 2005 के 85 प्रतिशत से घटकर 57 प्रतिशत रह गई है, जिसका श्रेय डिजिटलीकरण और नवाचार से प्रेरित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), फिनटेक फर्मों और बीमा कंपनियों को जाता है।

एचडीएफसी बैंक (वित्त वर्ष 2004 के 1.7 फीसदी से 2025 में भारांक बढ़कर 13.3 फीसदी हो गया) और आईसीआईसीआई बैंक (वित्त वर्ष 2018 के 4.6 फीसदी से बढ़कर 9.1 फीसदी) जैसे प्राइवेट बैंकों का भारांक में बड़ा योगदान है। इस बीच, पीएसयू बैंकों की भागीदारी वित्त वर्ष 2004 के 6 फीसदी से कमजोर पड़कर 2.8 फीसदी रह गई तथा 50 शेयरों वाले सूचकांक में केवल भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ही बचा है।फिनटेक सेगमेंट जहां एक दशक पहले लगभग अस्तित्व में नहीं था, अब 12 लाख करोड़ रुपये (सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध दोनों) का हो गया है।

एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक विलय के कारण वित्त वर्ष 2020 में 10.3 प्रतिशत के ऊंचे स्तर से भारांक में 2025 में 4.8 प्रतिशत गिरावट के बावजूद, एनबीएफसी का सूचकांक में काफी मजबूत है, जिसका श्रेय बजाज फाइनैंस और बजाज फिनसर्व को जाता है। बीमा क्षेत्र निफ्टी में लगभग 1.4 प्रतिशत का योगदान देता है। एचडीएफसी एएमसी जैसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) के उदय से निफ्टी इंडेक्स में बीएफएसआई फर्मों की उपस्थिति में और विविधता आने की उम्मीद है। कोविड के बाद, निफ्टी-50 सूचकांक में बीएफसआई की आय भागीदारी वित्त वर्ष 2010 के 16 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 33 फीसदी हो गई।

First Published - April 22, 2025 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट