facebookmetapixel
अमेरिका-चीन में ट्रेड फ्रेमवर्क को लेकर बनी सहमति, ट्रंप-शी मुलाकात का रास्ता साफइन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजनाQ2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछे

निफ्टी-50 में बीएफएसआई भारांक 2004 से 2.6 गुना तक बढ़ा

बीएफएसआई का बाजार पूंजीकरण 2005 में सिर्फ 1.8 लाख करोड़ रुपये की तुलना में तेजी से बढ़कर 2025 में 91 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

Last Updated- April 22, 2025 | 10:38 PM IST
Stock Market
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र का निफ्टी-50 सूचकांक में दबदबा तेजी से मजबूत हुआ है। सूचकांक में बीएफएसआई का भारांक वित्त वर्ष 2004 में 14.6 फीसदी था, वहीं अप्रैल 2025 में यह बढ़कर 37.9 प्रतिशत पर पहुंच गया। निफ्टी सूचकांक में इस क्षेत्र का दबदबा दो दशकों में बाजार पूंजीकरण में 50 गुना बढ़ने की वजह से मजबूत हुआ है। बीएफएसआई का बाजार पूंजीकरण 2005 में सिर्फ 1.8 लाख करोड़ रुपये की तुलना में तेजी से बढ़कर 2025 में 91 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि बैंक इस क्षेत्र की रीढ़ बने हुए हैं, लेकिन कुल बीएफएसआई बाजार पूंजीकरण में उनकी हिस्सेदारी 2005 के 85 प्रतिशत से घटकर 57 प्रतिशत रह गई है, जिसका श्रेय डिजिटलीकरण और नवाचार से प्रेरित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), फिनटेक फर्मों और बीमा कंपनियों को जाता है।

एचडीएफसी बैंक (वित्त वर्ष 2004 के 1.7 फीसदी से 2025 में भारांक बढ़कर 13.3 फीसदी हो गया) और आईसीआईसीआई बैंक (वित्त वर्ष 2018 के 4.6 फीसदी से बढ़कर 9.1 फीसदी) जैसे प्राइवेट बैंकों का भारांक में बड़ा योगदान है। इस बीच, पीएसयू बैंकों की भागीदारी वित्त वर्ष 2004 के 6 फीसदी से कमजोर पड़कर 2.8 फीसदी रह गई तथा 50 शेयरों वाले सूचकांक में केवल भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ही बचा है।फिनटेक सेगमेंट जहां एक दशक पहले लगभग अस्तित्व में नहीं था, अब 12 लाख करोड़ रुपये (सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध दोनों) का हो गया है।

एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक विलय के कारण वित्त वर्ष 2020 में 10.3 प्रतिशत के ऊंचे स्तर से भारांक में 2025 में 4.8 प्रतिशत गिरावट के बावजूद, एनबीएफसी का सूचकांक में काफी मजबूत है, जिसका श्रेय बजाज फाइनैंस और बजाज फिनसर्व को जाता है। बीमा क्षेत्र निफ्टी में लगभग 1.4 प्रतिशत का योगदान देता है। एचडीएफसी एएमसी जैसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) के उदय से निफ्टी इंडेक्स में बीएफएसआई फर्मों की उपस्थिति में और विविधता आने की उम्मीद है। कोविड के बाद, निफ्टी-50 सूचकांक में बीएफसआई की आय भागीदारी वित्त वर्ष 2010 के 16 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 33 फीसदी हो गई।

First Published - April 22, 2025 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट