facebookmetapixel
नवंबर में थोक महंगाई शून्य से नीचे, WPI -0.32 प्रतिशत पर रही; खाद्य तेल व दलहन पर निगरानी जरूरीई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर से भारत आएगा, NCLT ने दी मंजूरीघने कोहरे और गंभीर प्रदूषण से उत्तर भारत में 220 उड़ानें रद्द, दिल्ली में कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अम्मान, भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता का नया अध्यायपहली छमाही की उठापटक के बाद शांति, दूसरी छमाही में सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में रहेडॉलर के मुकाबले लगातार फिसलता रुपया: लुढ़कते-लुढ़कते 90.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचाभारत के निर्यात ने रचा रिकॉर्ड: 41 महीने में सबसे तेज बढ़ोतरी से व्यापार घाटा 5 महीने के निचले स्तर परमनरेगा बनेगा ‘वीबी-जी राम जी’, केंद्र सरकार लाने जा रही है नया ग्रामीण रोजगार कानूनGST कटौती का असर दिखना शुरू: खपत में तेजी और कुछ तिमाहियों तक बढ़ती रहेगी मांगविदेशी कोषों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी का असर: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

ऐक्सिस एमएफ ने फंड मैनेजर को बर्खास्त किया

Last Updated- December 11, 2022 | 6:52 PM IST

ऐक्सिस एएमसी ने अनियमितता के आरोपों के बीच वीरेश जोशी को बर्खास्त कर दिया। जोशी फंड हाउस के मुख्य ट्रेडर और फंड मैनेजर थे। ऐक्सिस एमएफ ने कहा, ऐक्सिस एएमसी के मुख्य ट्रेडर व फंड मैनेजर वीरेश जोशी को बर्खास्त कर दिया गया है। यह आदेश18 मई 2022 से प्रभावी होगा। इसके परिणास्वरूप अब वह ऐक्सिस एएमसी के मुख्य कर्मी नहीं हैं।
उनकी बर्खास्तगी का कारण नहीं बताया गया है। इससे पहले ऐक्सिस एएमसी ने जोशी व दीपक अग्रवाल को निलंबित भी किया था। फंड हाउस ने सात योजनाओं से जुड़ा इन दोनों का कार्य अब अन्य फंड मैनेजरों को दे दिया है। 6 मई को फंड हाउस ने एक बयान जारी कर कहा था कि संभावित अनियमितता की जांच कंपनी ने स्वत: ही दो महीने पहले शुरू कर दी थी।
सूत्रोंं ने कहा कि सेबी भी इस मामले में प्रारंंभिक जांच शुरू कर चुका है। नियामक ने फंड हाउस को इन्वेस्टमेंट एक्टिविटी रिपोर्ट भेजने को कहा है और वह शेयरों की संभावित फ्रंट रनिंग की खातिर फंड मैनेजरों व ब्रोकरों के बीच संभावित गठजोड़ की भी जांच कर रहा है।    

पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ को मिले पूरे आवेदन
बाजार की चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद पारादीप फॉस्फेट्स के 1,500 करोड़ रुपये के आईपीओ को पूरे आवेदन मिल गए। गुरुवार को बंद इस इश्यू ने 1.75 गुना आवेदन हासिल करने में कामयाबी पाई। खुदरा श्रेणी में 1.37 गुना, एचएनआई श्रेणी में 82 फीसदी और संस्थागत श्रेणी में तीन गुना आवेदन मिले। पारादीप फॉस्फेट्स निजी क्षेत्र में देश की दूसरी सबसे बड़ी फॉस्फेटिक विनिर्माता है। कंपनी इस आईपीओ में 1,004 करोड़ रुपये नए शेयर के जरिए जुटा रही है।     बीएस

First Published - May 20, 2022 | 12:22 AM IST

संबंधित पोस्ट