facebookmetapixel
सीनियर सिटिजन्स के लिए FD पर 8% तक का ब्याज, ये 7 छोटे बैंक दे रहे सबसे ज्यादा रिटर्नMarket Outlook: विदेशी निवेशकों का रुख, डॉलर की चाल, व्यापक आंकड़े इस सप्ताह तय करेंगे शेयर बाजार की दिशाSMC Bill 2025: क्या घटेगी सेबी की ताकत, निवेशकों को मिलेगा ज्यादा भरोसा? जानिए इस विधेयक की खास बातेंघर बनाने का सपना होगा आसान, SBI का होम लोन पोर्टफोलियो 10 ट्रिलियन पार करेगाMCap: 6 बड़ी कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹75,257 करोड़; TCS-Infosys की छलांगVedanta डिमर्जर के बाद भी नहीं थमेगा डिविडेंड, अनिल अग्रवाल ने दिया भरोसाRailway Fare Hike: नए साल से पहले रेल यात्रियों को झटका, 26 दिसंबर से महंगा होगा सफर; जानें कितना पड़ेगा असरमिनटों में घर बैठे करें Aadhaar-PAN लिंक, नहीं करने पर हो सकती हैं परेशानियां; चेक करें स्टेप्सभारत को AI में विश्व नेता बनाना है, लेकिन सहानुभूति भी जरूरी: Mukesh AmbaniEpstein Files: बड़े नाम गायब क्यों, जेफरी एपस्टीन की असली कहानी कब सामने आएगी?

ऐक्सिस एमएफ ने फंड मैनेजर को बर्खास्त किया

Last Updated- December 11, 2022 | 6:52 PM IST

ऐक्सिस एएमसी ने अनियमितता के आरोपों के बीच वीरेश जोशी को बर्खास्त कर दिया। जोशी फंड हाउस के मुख्य ट्रेडर और फंड मैनेजर थे। ऐक्सिस एमएफ ने कहा, ऐक्सिस एएमसी के मुख्य ट्रेडर व फंड मैनेजर वीरेश जोशी को बर्खास्त कर दिया गया है। यह आदेश18 मई 2022 से प्रभावी होगा। इसके परिणास्वरूप अब वह ऐक्सिस एएमसी के मुख्य कर्मी नहीं हैं।
उनकी बर्खास्तगी का कारण नहीं बताया गया है। इससे पहले ऐक्सिस एएमसी ने जोशी व दीपक अग्रवाल को निलंबित भी किया था। फंड हाउस ने सात योजनाओं से जुड़ा इन दोनों का कार्य अब अन्य फंड मैनेजरों को दे दिया है। 6 मई को फंड हाउस ने एक बयान जारी कर कहा था कि संभावित अनियमितता की जांच कंपनी ने स्वत: ही दो महीने पहले शुरू कर दी थी।
सूत्रोंं ने कहा कि सेबी भी इस मामले में प्रारंंभिक जांच शुरू कर चुका है। नियामक ने फंड हाउस को इन्वेस्टमेंट एक्टिविटी रिपोर्ट भेजने को कहा है और वह शेयरों की संभावित फ्रंट रनिंग की खातिर फंड मैनेजरों व ब्रोकरों के बीच संभावित गठजोड़ की भी जांच कर रहा है।    

पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ को मिले पूरे आवेदन
बाजार की चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद पारादीप फॉस्फेट्स के 1,500 करोड़ रुपये के आईपीओ को पूरे आवेदन मिल गए। गुरुवार को बंद इस इश्यू ने 1.75 गुना आवेदन हासिल करने में कामयाबी पाई। खुदरा श्रेणी में 1.37 गुना, एचएनआई श्रेणी में 82 फीसदी और संस्थागत श्रेणी में तीन गुना आवेदन मिले। पारादीप फॉस्फेट्स निजी क्षेत्र में देश की दूसरी सबसे बड़ी फॉस्फेटिक विनिर्माता है। कंपनी इस आईपीओ में 1,004 करोड़ रुपये नए शेयर के जरिए जुटा रही है।     बीएस

First Published - May 20, 2022 | 12:22 AM IST

संबंधित पोस्ट